Hindi, asked by nandaanugya, 1 year ago

पत्र पर कहानी लिखिए जो 100 शब्दों का ho

Answers

Answered by bhatiamona
3

                                        पत्र पर कहानी

मैं पत्र हूं। मैं अब बीते जमाने की वस्तु बनता जा रहा हूं, लेकिन एक समय था जब मेरा ही जलवा था। मेरा इतिहास बहुत पुराना है। मैं बहुत बूढ़ा हूं, अब लगता है मैं कुछ ज्यादा ही बूढ़ा हो गया हूं और लोगों लोग मुझे रिटायर करने पर तुले हुए हैं। अब मेरे आगे की पीढ़ी आ गई है, जिसका नाम ईमेल है, एस.एम.एस है, व्हाट्स एप है।

अब शायद मुझे लगता है कि मेरा समय बीत गया। अब मैं यदा-कदा ही लोगों के घर में दस्तक दे पाता हूं। नहीं तो पहले का समय था जब मैं हर घर पर अपनी दस्तक देता और हर घर का प्रिय था। मुझे देखकर लोगों की चेहरे खिल जाते थे उन्हें मेरे अंदर उनके किसी प्रियजन की कुशलता का समाचार मिलने का आभास होता था। लोगों को खुशी देख कर मुझे भी बड़ी प्रसन्नता का अनुभव होता था और मैं इस कार्य को करके स्वयं को धन्य मानता था।

मैं देख रहा हूँ कि मेरे आगे की पीढ़ी ईमेल, एस.एम.एस और मैसेजिंग एप जैसे साधन आ गए है। लेकिन उनमें उस अपनेपन की कमी है, जो मेरे अंदर होता था। मुझे लिखने में लोग अपनी पूरी कला-कौशल का उपयोग करते थे। जो कभी लेखक नहीं रहे वह भी पत्र बड़े जतन से लिखते थे। लेकिन आजकल के आधुनिक साधन मेरे जैसे नहीं रहे, जिसमें लोग अपनी लेखन कला कौशल का उपयोग करें। आजकल तो बस औपचारिकता ही निभा देते हैं।

मुझे उम्मीद है शायद मेरा समय पुनः कभी लौट कर आए। इसी उम्मीद में मैं अपनी व्यथा यहीं समाप्त करता हूं। मैं पत्र हूँ।

इसी तरह की कुछ अन्य स्टोरीज के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...

Main rakt hun story in Hindi

https://brainly.in/question/13556241

Story on udane ki chah in hindi

https://brainly.in/question/13616212

Balpan ki chanchalta ki story

https://brainly.in/question/13613532

Similar questions