Hindi, asked by rameshwarkachhp8p89z, 1 year ago

पत्र - परिश्रा के दिनो मे अनियमि विद्युत आपूर्ति समस्या की और ध्यान आकृष्ट करते हुऐ प्रबंधक, राज्य विद्युत आपूर्ति नि गम के पत्र।

Answers

Answered by brainly138
13
this is your answer for letter
Attachments:
Answered by Priatouri
9

R 55/6

ज्वाला हेड़ी ,

पश्छिम विहार,

नई दिल्ली - 110098

22. 09. 2019

विषय: अनियमि विद्युत आपूर्ति

सेवा में,

प्रबंधक महोदय जी,

राज्य विद्युत आपूर्ति निगम

पश्छिम विहार,

नई दिल्ली - 110098

महोदय जी,

मैं रिया चौधरी ज्वाला इलाके की रहने वालीहूँ I मैं दसवीं की बोर्ड की परीक्षा के लिए परिश्रम कर रही हूँ I  मैं विद्यालय से आने के पश्चात अपनी पढ़ाई में जुट जाती हूँ किंतु जैसे ही शाम होने लगती है करीबन 8:00 बजे से लेकर 10:00 बजे के बीच रोजाना विद्युत की आपूर्ति खत्म हो जाती है I इसके पश्चात भी विद्युत आपूर्ति नियमित नहीं है I ऐसा होने से मेरी पढ़ाई का कोई एक समय निश्चित नहीं रह पा रहा है I जिस वजह से मुझे अपनी समय सारणी के अनुसार पढ़ने में बहुत दिक्कत हो रही है I

मैं आपसे अनुरोध करती हूँ कि हमारे इलाके की बिजली का एक बार की जांच कीजिए और कृपा करके मेरे परीक्षाओं तक बिजली की आपूर्ति को नियमित कर दीजिए I

आपकी बहुत कृपा होगी

धन्यवाद

रिया चौधरी

Similar questions