पत्र - परिश्रा के दिनो मे अनियमि विद्युत आपूर्ति समस्या की और ध्यान आकृष्ट करते हुऐ प्रबंधक, राज्य विद्युत आपूर्ति नि गम के पत्र।
Answers
![](https://hi-static.z-dn.net/files/db8/b19b1460d701986aa380bcd258bbea29.jpg)
R 55/6
ज्वाला हेड़ी ,
पश्छिम विहार,
नई दिल्ली - 110098
22. 09. 2019
विषय: अनियमि विद्युत आपूर्ति
सेवा में,
प्रबंधक महोदय जी,
राज्य विद्युत आपूर्ति निगम
पश्छिम विहार,
नई दिल्ली - 110098
महोदय जी,
मैं रिया चौधरी ज्वाला इलाके की रहने वालीहूँ I मैं दसवीं की बोर्ड की परीक्षा के लिए परिश्रम कर रही हूँ I मैं विद्यालय से आने के पश्चात अपनी पढ़ाई में जुट जाती हूँ किंतु जैसे ही शाम होने लगती है करीबन 8:00 बजे से लेकर 10:00 बजे के बीच रोजाना विद्युत की आपूर्ति खत्म हो जाती है I इसके पश्चात भी विद्युत आपूर्ति नियमित नहीं है I ऐसा होने से मेरी पढ़ाई का कोई एक समय निश्चित नहीं रह पा रहा है I जिस वजह से मुझे अपनी समय सारणी के अनुसार पढ़ने में बहुत दिक्कत हो रही है I
मैं आपसे अनुरोध करती हूँ कि हमारे इलाके की बिजली का एक बार की जांच कीजिए और कृपा करके मेरे परीक्षाओं तक बिजली की आपूर्ति को नियमित कर दीजिए I
आपकी बहुत कृपा होगी
धन्यवाद
रिया चौधरी