Hindi, asked by dharunvinothkumar, 8 months ago

पत्र धरोहर हो सकते है लेकिन एस एम् एस क्यों नहीं ? तर्क सहित अपना उत्तर दीजिए I​

Answers

Answered by chocolategirl77
10

Explanation:

हां यह पूरी तरह सत्य है कि पत्र धरोहर है ,पत्र किसी दस्तावेज से कम नहीं है इनमें मुख्य रूप से है _पंत के 200 पत्र बच्चन के नाम ,और निराला के पत्र तथा पत्रों के आईने में दयानंद सरस्वती सहित कई पुस्तकें हमें धरोहर धरोहर के रूप में देखने को मिल जाती है पत्रों का यह दिलचस्प संकलन धरोहर है लेकिन एस एम एस धरोहर नहीं हो सकते इन्हें संभाल कर रखना कठिन है एस एम एस को लंबे समय तक सुरक्षित रखना कोई आसान कार्य नहीं है गलत बटन दबाने से s.m.s. पूरी तरह से नष्ट हो जाते हैं अतः s.m.s. की अपेक्षा पत्र धरोहर हो सकते हैं जो जीवन को गतिशील बनाने का कार्य करते हैं !

hope it's helpful for you.....

plz thanks me and follow........

Similar questions