पत्र-वन विभाग द्वारा लगाए गए वृक्ष सूखते जा रहे हैं,इस समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए नवभारत टाइम्स समाचार पत्र संपादक को द्वारका निवासी मनस्वी/मानवेंद्र की और से पत्र लिखिए
Answers
७६,ब्लॉक दें रोड
पुणे
दिनांक______
सेवा में
संपादक महोदय
नवभारत टाइम्स
किंग रोड
पुणे
विषय :वन विभाग द्वारा लगाए गए वृक्ष सूखने की समस्या
महोदय ,
आपको तोह पता ही है की पिछले कुछ समय से ब्लॉक रोड पर सर्कार द्वारा कुछ नया नहीं किया गया ।साथ ही जो वृक्षारोपण के तहत वृक्ष लगे उनकी देखभाल नहीं की जा रही ।जिस कारण वह सुख रहे है ।यदि इसकी देखभाल न हुई तोह ये मर जाय गे ।
अतः आपसे अनुरोध है की आप इस मामले को अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करे ताकि संभंधित विभाग अपनी ड्यूटी कर सके ।
धन्यवाद
भवदीय
मानवेंद्र
ब्लॉक रोड
(अध्यक्ष )
Explanation:
परीक्षा भवन,
नई दिल्ली-110064
दिनांक : 29.05.2013
सेवा में,
संपादक महोदय,
नवभारत टाइम्स,
नई दिल्ली|
विषय- सूखते हुए वृक्षों के संबंध में।
महोदय,
मैं आपके लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से वन-विभाग के अधिकारियों तक दिल्ली में वन-विभाग द्वारा लगाए गए वृक्षों के सूखने के विषय में जानकारी देना चाहता हूँ। कृपया अपने समाचार पत्र में इसे उचित स्थान द्कर अनुग्रहीत करें। वन महोत्सव बीते अभी कुछ ही दिन हुए हैं। चारों ओर उत्साह का माहौल था। सड़को के किनारे हजारो पौधे लगाए गए। पौधों के चारो ओर जाल खड़े किए गए। हरियाली लाने से सम्बन्धित नारे लिखकर लगाए गए। हम सब प्रसन्न थे कि हमारी दिल्ली हरी-भरी होकर रहेगी परन्तु यह सपना अभी से टूटने लगा है। कितने पौधे मुरझा गए हैं। उनमें अधिकतर पौधे सूखे पड़े है। ये सरकारी कर्मचारी तब देख-रेख करते हैं, जब कोई बड़ा नेता या अधिकारी आता है। उसके बाद ये वृक्षों की सुध नहीं लेते। मेरा वन-विभाग के अधिकारियों से अनुरोध है कि यदि इन पौधों को लगाया है तो इनकी देखभाल करें। आशा है संबंधित अधिकारी इसे पढ़कर शीघ्रता से कार्यवाही करें। दिल्ली को हरा-भरा बनाए रखनें का सपना पूरा करेंगे।
धन्यवाद,
भवदीय
मनमोहन शर्मा