१)पत्रलेखन-अशोक । आशा मगदुम, लक्ष्मीनगर, नागपुर से व्यवस्थापक, कौस्तुभ पुस्तक भंडार, सदर बाजार, नागपुर को प्राप्त पुस्तकों संबंधीशिकायत करते हुए पत्र लिखता / लिखती है ।अल्तांत लेखन-
Answers
Answered by
8
Answer:
दिनांक: ४ अक्टूबर, २०२०
प्रति,
माननीय व्यवस्थापक जी,
कौस्तुभ पुस्तक भंडार,
सदर बाजार,
नागपुर।
विषय: प्राप्त पुस्तकों के संबंध में।
महोदय,
आपके दवारा भेजा हुआ पुस्तकों का पार्सल मुझे आज ही प्राप्त हुआ। आपको यह सूचित करते हुए मुझे खेद हो रहा है कि आपके द्वारा भेजी गई पुस्तकों में से कुछ पुस्तकें फटी हुई हैं और कुछ पुरानी हैं। 'चित्रलेखा' और 'रामचरितमानस' की किताबों का तो बुरा हाल है। 'निबंध पुष्पमाला' किताब का कवर फटा हुआ है और 'निबंध सुषमा' किताब के कई पन्ने गायब हैं, इसीलिए इन पुस्तकों को मैं आज ही पोस्ट-पार्सल से लौटा रहा हूँ। साथ में बिल की झेरॉक्स कॉपी भी भेज रहा हूँ।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस विषय में आप स्वयं ध्यान देंगे और नई पुस्तकें भिजवाने की शीघ्र व्यवस्था करेंगे।
धन्यवाद!
भवदीय,
अशोक
अशोक मगदुम,
लक्ष्मीनगर,
नागपुर।
Similar questions