Hindi, asked by prajwalbajantri59029, 4 months ago

पत्रलेखन :
सुमित/सुमिता तुपे, 3, 'लताकुंज', महात्मा नगर, वर्धा से अपने मित्र/सहेली
समिर/समिरा दुबे, 5, 'स्नेहप्रभा' समता नगर, अमरावती को मैराथन दौड़
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में अभिनंदन करने हेतु
पत्र लिखता/लिखती है।​

Answers

Answered by bhatiamona
27

सुमित/सुमिता तुपे, 3, 'लताकुंज', महात्मा नगर, वर्धा से अपने मित्र/सहेली समिर/समिरा दुबे, 5, 'स्नेहप्रभा' समता नगर, अमरावती को मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में अभिनंदन करने हेतु पत्र लिखता/लिखती है।​

प्रेषक :

सुमित तुपे ,

3, 'लताकुंज'

महात्मा नगर,

वर्धा |

प्राप्तकर्ता :

समिर दुबे,

5, 'स्नेहप्रभा'

समता नगर ,

अमरावती |

प्रिय मित्र समिर ,

                   हेल्लो समीर आशा करता हूँ कि तुम अपने स्थान सुरक्षित होगे |                        सबसे पहले तो तुम्हें मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में बहुत-बहुत अभिनंदन | यह सुनकर हम सब को बहुत प्रसन्नता हुई कि मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम आए हो । शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे इस बात की खुशी है कि तुम्हारी मेहनत सफल हुई। आशा है आगे भी तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करोगे और अपना ख्याल रखना । अंकल आंटी जी को नमस्ते। तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/24987432

(4) नंदन/नंदिनी शर्मा, 45, सीताबर्डी, नागपुर से अपने गाँव धरमपुर में अपने भाई जतिन को निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आने पर पत्र द्वारा सूचित करता/करती है।​    

Answered by TanmaySalunke
4

Answer:

संगीता कागत 3 शांति निवास ज्योतिष नगर

कोल्हापुर

राघव मोहिते हा आग मिरा नगर भांगली

प्रिय मित्र मोहिते राधव

हेल्लो राधव आशा करता हूँ कि तुम अपने स्थान सुरक्षित होगे सबसे पहले तुम क्यु तुम्हे अभिनंदन अब तु पुछेगा क्योंकि तुमने मैथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में बहुत बहुत अभिनंदन यह सुनकर हम सब को बहूत प्रसन्नता हुई कि मंगधन दौड़ प्रतियो गितो में प्रथम आए हो शानदार अफलता प्राप्त करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ मुझे इस बात की खुशी है कि तुम्हारी मेहनत रॉफल हुई । आशा है आगे भी तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करोगे और अपना रखना । अंकल आंटी जी को नमस्ते तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा

आपकी दोस्त संगिता कामत

Similar questions