English, asked by khannaankit2859, 1 year ago

Patang or door ka samvad likhiye

Answers

Answered by shailajavyas
12

Answer:                    पतंग और डोर का संवाद  

पतंग ( डोर से ) -" मै तुम्हें ही ढूंढ रही थी ! "

डोर (अभिमान मे भरकर ) -"वो तो मै जानती ही हूँ | मेरे बिना तुम्हारा काम कैसे चलेगा ? "

पतंग - हम दोनो एक -दूसरे के साथ होते है तब ही तो आसमान मे हमें और जमीन पर लोगों को मज़ा आता है |"

डोर - "पर मेरे बिना तुम उड़ोगी कैसे ? "

पतंग - "तुम मेरे साथ जो हो | हम मिलकर ही ऊपर की ओर बढ़ सकते है |"

डोर - "परंतु हमे परस्पर जोड़कर उड़ाने वाला भी तो चाहिए तभी हम उड़ान भरेंगे |"

पतंग - "हाँ, ये तुमने सही बात कही | "

डोर (विनम्रतापूर्वक) - "सच में ,उड़ने के लिए जुड़ना ज़रूरी है |"

पतंग - " बिल्कुल हम जुड़ेंगे तभी उड़ेंगे और हमारी अनूठी जोड़ियों की क्रीड़ा ,जमीन -आसमान में रौनक के साथ-साथ सभी के मन को उल्लास की उमंगों से भर देंगी |"

Similar questions