Write a letter to your principal requesting him for clean toilets and better arrangement of drinking water .
Answers
Letter to your principal requesting him for clean toilets and better arrangement of drinking water.
From: X.Y.Z
To: The Principal
Subject: Requesting for better facilities
Dear Sir,
Hope this letter finds you well. I am writing this letter to bring your attention on important issue present in our school. In our school toilet facility is very bad. Garbage and remains are found in toilet areas. The condition of toilets is very poor. In addition, there is no proper facility of drinking water. Please pay attention to this issue. We will be very thankful to you.
Regards,
Know more:
https://brainly.in/question/13260419# letter to editor
विद्यालय में शौचालय और पीने के पानी की बेहतर व्यवस्था हेतु प्रार्थना पत्र |
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय कन्या विद्यालय,
विकास नागर शिमला.
विषय: विद्यालय में शौचालय और पीने के पानी की बेहतर व्यवस्था हेतु प्रार्थना पत्र |
महोदय जी,
सविनय निवेदन यह है की मैं आपकी विद्यालय की दसवीं कक्षा की छात्रा हूँ | हमारे विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था नहीं है, और पानी की बेहतर व्यवस्था की जिससे हम सब को परेशानी होती है | इस वजह से बीमारियां लगने का डर हो सकता है | इसलिए आपसे मेरा निवेदन है की आप विद्यालय शौचालय बनाया जाए ताकी हम छात्रों आसानी हो सके और साथ में पीने के पानी की बेहतर व्यवस्था की जाए | आशा करती हूँ आप इस विषय में विचार करेंगे | आपकी महान कृपा होगी |
धन्यवाद.
आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
कृति ,
कक्षा – दसवीं ‘ ए ‘
दिनांक- 23-11-2019