Hindi, asked by avaiiwonderrwomanii, 9 months ago

पद परिचय दीजिए :
1. बच्चे की ''मुस्कान'' मनमोहक है।
2. प्रत्येक का ''अपना '' महत्व होता है।
3. "चलते-चलते'' लड़खड़ाने पर सहयोगी उसे सँभालते हैं।

Answers

Answered by bhatiamona
3

प्रश्न में दिए गए वाक्यों में रेखांकित (कौमा में) दिए गए शब्दों का पद-परिचय इस प्रकार होगा...

बच्चे की “मुस्कान” मनमोहक है।

मुस्कान = भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, अधिकरण कारक, 'मनमोहक है' क्रिया का आधार।

प्रत्येक का “अपना” महत्व होता है।

अपना = सर्वनामिक विशेषण, पुल्लिंग, एकवचन, विशेष्य ‘महत्व’।

“चलते-चलते” लड़खड़ाने पर सहयोगी उसे संभाल लेते हैं।

चलते चलते = रीतिवाचक क्रिया विशेषण, ‘संभाल लेते हैं’ क्रिया का रीतिसूचक

Read more

https://brainly.in/question/15681477

वाक्यों के रेखांकित पदों का पद-परिचय लिखिए :

(क) यह कविता अच्छी है या बुरी; इससे मुझे मतलब नहीं है । (नहीं)

(ख) इसी में से वह विवशता जागी ।(जागी)

(ग) सहसा एक चमत्कार, सूर्य उदित हुआ ।(सूर्य)

(घ) भगत ने अपनी पतोहू को उसके भाई के साथ विदा किया ।(भाई के साथ)​

Similar questions