पद परिचय दीजिए :
1. बच्चे की ''मुस्कान'' मनमोहक है।
2. प्रत्येक का ''अपना '' महत्व होता है।
3. "चलते-चलते'' लड़खड़ाने पर सहयोगी उसे सँभालते हैं।
Answers
Answered by
3
प्रश्न में दिए गए वाक्यों में रेखांकित (कौमा में) दिए गए शब्दों का पद-परिचय इस प्रकार होगा...
बच्चे की “मुस्कान” मनमोहक है।
मुस्कान = भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, अधिकरण कारक, 'मनमोहक है' क्रिया का आधार।
प्रत्येक का “अपना” महत्व होता है।
अपना = सर्वनामिक विशेषण, पुल्लिंग, एकवचन, विशेष्य ‘महत्व’।
“चलते-चलते” लड़खड़ाने पर सहयोगी उसे संभाल लेते हैं।
चलते चलते = रीतिवाचक क्रिया विशेषण, ‘संभाल लेते हैं’ क्रिया का रीतिसूचक
Read more
https://brainly.in/question/15681477
वाक्यों के रेखांकित पदों का पद-परिचय लिखिए :
(क) यह कविता अच्छी है या बुरी; इससे मुझे मतलब नहीं है । (नहीं)
(ख) इसी में से वह विवशता जागी ।(जागी)
(ग) सहसा एक चमत्कार, सूर्य उदित हुआ ।(सूर्य)
(घ) भगत ने अपनी पतोहू को उसके भाई के साथ विदा किया ।(भाई के साथ)
Similar questions