Geography, asked by arvindk24604, 1 month ago

पठार किसे कहते हैं यै मेदान से किस प्रकार भिन्न होते हैं

Answers

Answered by nitukushwaha
1

Answer:

भूमि पर मिलने वाले द्वितीय श्रेणी के स्थल रुपों में पठार अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं और सम्पूर्ण धरातल के 33% भाग पर इनका विस्तार पाया जाता हैं। अथवा धरातल का विशिष्ट स्थल रूप जो अपने आस पास की जमींन से पर्याप्त ऊँचा होता है,और जिसका ऊपरी भाग चौड़ा और सपाट हो पठार कहलाता है।

,एक मैदान भूमि का एक सपाट विस्तार है जो आम तौर पर ऊंचाई में ज्यादा नहीं बदलता है, और मुख्य रूप से वृक्षविहीन होता है। मैदान घाटियों के साथ तराई के रूप में या पहाड़ों के आधार पर, तटीय मैदानों के रूप में, और पठारों या ऊपरी इलाकों के रूप में होते हैं।

Answered by binibijoabiyaaaron
0

Explanation:

भूमि पर मिलने वाले द्वितीय श्रेणी के स्थल रुपों में पठार अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं और सम्पूर्ण धरातल के 33% भाग पर इनका विस्तार पाया जाता हैं। अथवा धरातल का विशिष्ट स्थल रूप जो अपने आस पास की जमींन से पर्याप्त ऊँचा होता है,और जिसका ऊपरी भाग चौड़ा और सपाट हो पठार कहलाता है।

Similar questions