Biology, asked by vijaysharma70, 1 month ago

पदार्थों के परिवहन से क्या समझते हैं

Answers

Answered by ItzRoyalQueen01
0

Answer:

परिवहन-वस्तुओं तथा यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने की प्रक्रिया को परिवहन कहते हैं। परिवहन के लिए मनुष्य पशुओं तथा विभिन्न प्रकार के वाहनों का प्रयोग किया जाता है। संचार-सूचनाओं को उनके उद्गम स्थान से गंतव्य स्थान तक किसी चैनल के माध्यम से पहुंचाने की प्रक्रिया को संचार कहते हैं।

Answered by Blink07
20

परिवहन (transport )

जीवों में उपापचयी क्रियाओं के संपादन के लिए उपयोगी पदार्थों को उनके मूल स्रोत से प्राप्त कर प्रत्येक कोशिकाओं तक पहुचाने तथा अनुपयोगी एवमं हानिकारक पदार्थों को कोशिकाओं से निकाल कर गंतव्य स्थान तक पहुचाने की क्रिया को परिवहन कहते है।

I Hope U Understand (˘・_・˘)

Similar questions