Hindi, asked by deepak181984, 9 months ago

२. पठित गद्यांश:
कई सालों से बड़े-बड़े बिल्डर समंदर को पीछे धखेल कर उसकी जमीन को हथिया रहे थे।
बेचारा समंदर लगातार सिमटता जा रहा था । पहले उसने अपनी फैली हुई टाँगे समेटी , थोड़ा
सिमटकर बैठ गया |फिर जगह कम पड़ी तो उकडूं बैठ गया । फिर खड़ा हो गया ......जब खड़े रहने
की जगह कम पड़ी तो उसे गुस्सा आ गया | जो जितना बड़ा होता है उसे उतना ही कम गुस्सा
आता है । परंतु आता है तो रोकना मुश्किल हो जाता है और यही हुआ , उसने एक रात अपनी
लहरों पर दौड़ते हुए तीन जहाज़ों को उठाकर बच्चों की गेंद की तरह तीन दिशाओं में फेंक दिया ।
एक वली के समंदर के किनारे पर आकर गिरा, दूसरा बांद्रा में कार्टर रोड के सामने उल्टे मुँह और
तीसरा गेट-वे-ऑफ इंडिया पर टूट-फूटकर सैलानियों का नज़ारा बना । बावजूद कोशिश , वे फिर से
चलने-फिरने के काबिल नहीं हो सके ।
5x135
१. समुद्र को पीछे ढकेलने में बिल्डरों का क्या उद्देश्य था?
२. समुद्र की बेचारगी और लाचारी को किस प्रकार प्रकट किया गया है?
३. बिल्डरों की गतिविधियों से जन्मी समुद्र की विभिन्न प्रतिक्रियाओं पर टिप्पणी लिखिए |
४. समुद्र ने अपना क्रोध किस रूप में व्यक्त किया ?
५. जहाज़ में सवार लोग चलने-फिरने के योग्य क्यों न रह सके ?




plz help me ​

Attachments:

Answers

Answered by shishir303
3

 १. समुद्र को पीछे ढकेलने में बिल्डरों का क्या उद्देश्य था?

➲ समुद्र को धकेलने में बिल्डरों का उद्देश्य समुद्र की जमीन को हथियाना था, वह समझ कर जमीन पर कब्जा करना चाहता था

२. समुद्र की बेचारगी और लाचारी को किस प्रकार प्रकट किया गया है?

➲ समुद्र की बेचारगी और लाचारी को समुद्र की विभिन्न गतिविधियों द्वारा प्रकट किया गया है, कि वो किस तरह पहले तो अपनी टांगे फैलाकर सिमटकर बैठता है, फिर उकडूँ बैठता है, फिर मजबूरी में खड़ा हो जाता है।

३. बिल्डरों की गतिविधियों से जन्मी समुद्र की विभिन्न प्रतिक्रियाओं पर टिप्पणी लिखिए |

➲ जब समुद्र की जमीन को हथियाने के लिये आगे बढ़ा तो समुद्र सिमट कर बैठ गया। बिल्डर आगे बढ़ता रहा तो समुद्र उकड़ूँ बैठ गया फिर उसकी जमीन और कम होने पर समुद्र को खड़ा होना पड़ा। अंत में जब उसकी सहनशक्ति से बाहर हो गया उसने तीनों जहाजों को उठाकर फेंक दिया।

४. समुद्र ने अपना क्रोध किस रूप में व्यक्त किया ?

➲  समुद्र ने अपना क्रोध तीनों जहाजों को तीनों देशों में फेंक कर प्रकट किया।

५. जहाज़ में सवार लोग चलने-फिरने के योग्य क्यों न रह सके ?

➲ जहाज में सवाल लोग चलने फिरने के योग्य इसलिए नहीं रह सके क्योंकि समुद्र ने तीनों जहाजों को उठाकर फेंक दिया था, जिससे वह टूट कर बिखर गए और उसमें सवार लोग चलने-फिरने के लिए लायक नहीं रह गए।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions