पदबंध के भेद बताइए हरे रंग की पुस्तक में इस पर रखी है
Answers
‘हरे रंग की पुस्तक मेज पर रखी है।’ इस वाक्य में जो पदबंध होगा, वो इस प्रकार है...
हरे रंग की पुस्तक मेज पर रखी है।
पदबंध ➲ हरे रंग की पुस्तक
पदबंध का भेद ➲ संज्ञा पदबंध
✎... ‘हरे रंग की पुस्तक’ इस वाक्य में संज्ञा पदबंध है, ‘हरे रंग की पुस्तक’ में ‘पुस्तक’ संज्ञा शब्द का प्रयोग किया गया है, इसलिए यह एक संज्ञा पदबंध है। किसी वाक्य में संज्ञा पदबंध वो पदबंध होता है, जो किसी वाक्य में किसी संज्ञा की विशेषता प्रकट करता है, और उस पदबंध में संज्ञा शब्द का प्रयोग किया गया हो। संज्ञा के बिना वो शब्द विशेषण पदबंध बन जायेगा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
पड़ोस में रहने वाला भावेश मेरा मित्र है। रेखांकित पदबंध का भेद है-
क.संज्ञा पदबंध
ख-क्रियाविशेषण पदबंध
ग-क्रिया पदबंध
घ-विशेषण पदबंध
https://brainly.in/question/30104639
दिए गए विकल्पों में से संज्ञा पदबंध कौन-सा है ?
(क) लाल रंग वाले
(ख) तेज दौड़ने वाले उस
(ग) घोंसले में रहने वाली चिड़िया
(घ) नदी के उस पार
https://brainly.in/question/29429222
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○