Hindi, asked by sickboy7481, 1 year ago

Patra in bijali aadhikari

Answers

Answered by Itzkrushika156
1

Explanation:

Hindi100 Logo

Home व्याकरण

व्याकरण

बिजली की समस्या के सम्बन्ध में शिकायत पत्र | Bijli Ke Samasya Ke Sambandh Me Shikayat Patra | Complaint Letter Regarding The Problem Of Electricity In Hindi

By ram sharma - June 4, 20182946

Share

अपने क्षेत्र में बिजली संकट से उत्पन्न कठिनाइयों का उल्लेख करते हुए कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखिए।

501, प्रगति कुंज

लक्ष्मणपुरी

हरिद्धार

10 अप्रैल 2017

सेवा में कार्यपालक अभियंता

लक्ष्मणपुरी

हरिद्धार

विषय- बिजली संकट से उत्पन्न कठिनाइयों का उल्लेख।

मान्यवर,

मैं इस पत्र के माध्यम से लक्ष्मणपुरी में बिजली संकट से उत्पन्न कठिनाइयों की ओर आपका ध्यान आर्कषित कराना चाहता हूँ। यहाँ प्रतिदिन कम से कम चार-पाँच घंटे बिजली नदारद रहती है।

इस अनियमितता से जहाँ एक ओर हम जैसे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, वहीं बुजुर्गों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वे चैन से सो भी नहीं पाते। इतनी अधिक बिजली जाने के कारण इनर्टर भी चार्ज नहीं हो पाते। साथ ही रात के समय बिजली चली जाने पर असुरक्षा की भावना बढ़ जाती है, असामाजिक तत्वों को भी प्रोत्साहन मिलता है। इससे आए दिन चोरी, लूट-मार की घटनाएँ घटित होती हैं।

अतः आपसे अनुरोध है कि इस संबंध में शीघ्र ही उचित कदम उठाएँ और हमारी कॉलोनी की बिजली आपूर्ति को नियमित करने का प्रयत्न करें।

भवदीय,

अविनाश

(सचिव लक्ष्मणपुरी समिति)

Similar questions