Patra ka mahatva batate hue apni chhoti bahan ko Patra likhe
Answers
Answer:
plize klick on brainlests plize
पत्र का महत्व बताते हुए छोटी बहन को पत्र निम्न प्रकार से लिखा गया है।
कुंज विहार,
सेक्शन 34,
एम. जी. रोड ,
मुंबई ।
दिनांक :- 6/9/2021
प्यारी बहन अंकिता,
आशा है तुम कुशल मंगल होगी, तुम्हारी तबीयत भी अब ठीक होगी । पिछले दिनों तुम्हारी तबीयत बिगड़ गई थी। तुम शायद बाहर का खाना अधिक खा रही होगी।
तुम नियमित पत्र लिखा करो । पत्र लिखकर तुम कोई भी संदेश हमें दे सकती हो, क्योंकि तुम वहां परिवार से दूर पढ़ाई करने गई हो। कहा जाता है कि पत्र लिखना आधी मुलाकात करना है।
माना कि आज मोबाइल की सहायता से कितनी भी दूर हम बात कर सकते है, इंटरनेट के इस जमाने में पत्र नहीं लिखा जाता , ई मेल भेजा जाता है परन्तु पत्र लिखकर अपना हाल - चाल बताने का आनंद ही कुछ और होता है, इसलिए पत्र लिखा करो ।
अब मै पत्र यहीं समाप्त करती हूं , पत्र का जवाब जल्द ही देना।
तुम्हारी बहन ,
हीना ।