Hindi, asked by anikagowda20, 1 month ago

patra lekan in hindhi to editor ​

Answers

Answered by priyaranjanmanasingh
1

Answer:

बहादुरशाह जफर मार्ग,

नई दिल्ली- 110002

विषय : बिजली संकट से उत्पन्न गंभीर स्थिति ।

महोदय,

आपका समाचार-पत्र आज की जनता की आवाज बनकर लोगों की समस्याओं का हल ढूँढने में अत्यंत सहायक सिद्‌ध हो रहा है । मैं अपने क्षेत्र में बिजली संकट से उत्पन्न विकट स्थिति की ओर आपके समस्त पाठकों, अधिकारियों व विभाग का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ ।

हमारे क्षेत्र में बिजली के समय-समय पर गुल हो जाने से क्षेत्रवासियों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । परीक्षा के दिनों में विद्‌यार्थियों के अध्ययन में बाधा आ रही है । इस भीषण गरमी में सभी का हाल बेहाल हो जाता है । दुकानों, प्रतिष्ठानों व कारखानों आदि में काम-काज ठप्प हो जाता है । संभवत: बिजली संकट का प्रमुख कारण बिजली की चोरी अथवा बिजली का चंद लोगों द्‌वारा स्वीकृत वितरण से अधिक उपयोग हो सकता है ।

इस पत्र के माध्यम से मैं विद्‌युत विभाग के अधिकारियों से निवेदन करता हूँ कि उक्त सभी खामियों का स्थायी हल ढूँढ़कर क्षेत्र में नियमित बिजली वितरण प्रदान करने का कष्ट करें ताकि सभी क्षेत्रवासी राहत की साँस ले सकें ।

धन्यवाद सहित,

भवदीय

Answered by jadhavprabhawati1991
0

Answer:

पहले संस्करण की प्रस्तावना में, कांट बताते हैं कि "शुद्ध कारण की आलोचना" से उनका अर्थ है "सामान्य रूप से तर्क के संकाय की आलोचना, सभी ज्ञान के संबंध में जिसके बाद यह सभी अनुभव से स्वतंत्र रूप से प्रयास कर सकता है" और उसका लक्ष्य "तत्वमीमांसा की संभावना या असंभवता" के बारे में किसी निर्णय पर पहुंचना है।

Similar questions