Hindi, asked by nila9, 1 year ago

Patra lekhan Apne Vidyalaya ki visheshta batate Hue Apne Mitra ko Patra likhiye

Answers

Answered by mchatterjee
57
१२ पाइप रोड
सेक्टर २ रोहिणी
नई दिल्ली
८९९०५४

प्रिय रंजना,

मुझे बहुत ख़ुशी है कि मेरा दाखिला मुंबई के प्रसिद्ध स्कूल में हो गया। मेरा स्कूल रोहिणी वाले स्कूल का दुगुना है। रंजु यहां पर तो ४ बड़े ग्राउंड है। फुटबाल, वालीबाल, बास्केटबॉल सबका कोर्ट अलग है।

स्वीमिंग पुल भी है। १-५,६-८,९-१० और११-१२ सबकी कक्षाओं का बिल्डिंग अलग है। बहुत अच्छा लग रहा है यहां का स्कूल। शिक्षक भी बहुत सहायक है।

सचमुच इतना बड़ा स्कूल मैंने आजतक नहीं देखा। अपना ख्याल रखना। अगले महीने फिर से खत लिखकर भेजूंगी।

सोनल
Similar questions