Hindi, asked by Anavangel, 1 year ago

Patra lekhan in hindi for class 5


tejshweta0195: whats the topic for letter writing in hindi

Answers

Answered by AbsorbingMan
21

( पता )


दिनांक..


प्रिय अनुज


आशा है तुम वहां कुशल मंगल होगें, मैं भी यहां ठीक हूं | मुझे तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ और जानकर खुशी हुई कि तुम अपने विद्यालय में तृतीय स्थान पर आए हो परंतु तुम दुखी क्यों हो रहे हो मुझे तुम्हारे पत्र उसे ऐसा लगा जैसे तुम दुखी हो ऐसा नहीं होना चाहिए मनुष्य को अपने आत्मविश्वास पर अड़े रहना चाहिए और कठिन मेहनत करना चाहिए|

इस तरह उदास और दुखी इस तरह उदास और दुखी होकर कोई फायदा नहीं है इसीलिए तुम मेरी बातों को ध्यान से पढ़ना और अपने आत्मविश्वास पर अड़े रहना |


अब मैं अपना पत्र यहीं पर समाप्त करता हूं , आशा है तुम्हें मेरी बात समझ आई होगी | अपना ख्याल रखना |


तुम्हारा भाई


विजय



Similar questions