Patra lekhan ( tell all about it in hindi)
Answers
मानव-जीवन में पत्र - लेखन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि पत्र हमारे जीवन में विचारों के आदान-प्रदान का सरल, सस्ता व लोकप्रिय साधन है।
आज के व्यस्त जीवन में यह संभव नहीं है कि हम हर स्थान पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपने विचारों ,समस्याओं को प्रस्तुत कर सकें इसलिए ऐसा करने के लिए हमें पत्रों का सहारा लेना पड़ता है।
पत्रों के प्रकार
पत्रों को दो वर्गों में बाँटा जाता सकता है-
1) औपचारिक पत्र
2)अनौपचारिक पत्र
औपचारिक पत्र-
औपचारिक पत्राचार उन लोगों के साथ किया जाता है जिनके साथ हमारी कोई निजी परिचय या पारिवारिक संबंध नहीं होता। ऐसे पत्रों में व्यक्तिगत लगाव का कोई स्थान नहीं होता है जैसे- प्रार्थना पत्र, आवेदन पत्र, शिकायती पत्र या संपादक को लिखे गए पत्र आदि।
अनौपचारिक पत्र -
अनौपचारिक पत्राचार उनके साथ किया जाता है जिनसे हमारा व्यक्तिगत संबंध होता है। इस प्रकार के पत्रों में मित्रों, संबंधियों, परिवार जनों आदि को लिखे गए पत्र आते हैं।