Hindi, asked by pggodaramcbp, 8 months ago

Patra Lekhan to principal

Answers

Answered by rocky3139
1

Answer:

it may help you............

Attachments:
Answered by FanofShraddhaKapoor
1

Answer:

Here is the answer

पत्र लेखन के दो प्रकार हैं। पहला औचारिक और दूसरा अनौपचरिक।

१) औचारिक पत्र - इसके अंतर्गत प्रार्थना पत्र , व्यवसायिक पत्र और कार्यालयीन पत्र आते है ।

नए नियमो के अनुसार औचारिक पत्र का प्रारूप :-

दिनांक - _____।

प्रति - ______।

विषय - ______।

संदर्भ - ______।

महोदय,

विषय विवेचन - _____।

भवदीय - ______।

नाम - ____।

पता - _____।

ई - मेल - ______।

_______________________________

२) अनौपचारिक पत्र

इसके अंतर्गत मित्र , रिश्तेदार, परिवार के सदस्यों को लिखे जाने वाले पत्र सम्मिलित जाते है ।

१. यह पत्र स्वाभाविक बातचीत की शैली में लिखा होना चाहिए ।

२. इसमें सामान्य शिष्टाचार का पालन होना चाहिए।

३. किसी भी प्रकार के अपशब्द बिल्कुल नहीं होने चाहिए ।

नए नियमो के अनुसार , औचारिक पत्र का प्रारूप :

दिनांक : ______।

संबोधन : ______।

अभिवादन : _____।

प्रारम्भ : _______।

विषय विवेचन : ______।

समापन : ______।

नाम : ______।

पता : _______।

ई मेल आईडी : ______|

धन्यवाद!

Bebrainly!!

Similar questions