Patra synonyms in Marathi
Answers
पत्र - पान , संदेश
extra information : -
पत्र लेखन
प्रति,
व्यवस्थापक महोदय,
हिंदी पुस्तक भंडार,
शाहुपुरी,
कोल्हापुर ४१६००१
विषय : पुस्तकों की कम प्रतियों और फटी हुई पुस्तकें भेजने के बारे में शिकायत।
महोदय,
आपका भेजा हुआ पुस्तकों का पार्सल हमें कल ही मिला। आपको सूचित करते हुए खेद हो रहा है कि आपने पुस्तकों का जो पार्सल भेजा है,
उसमें पुस्तकों की प्रतियाँ कम हैं। कुछ पुस्तकों की प्रतियाँ फटी हुई हैं। 'गोदान' और 'साकेत' की पाँच-पाँच प्रतियों के बजाय चार चार प्रतियाँ ही प्राप्त हुई हैं। फिर भी बिल में पाँच-पाँच प्रतियों की रकम लगाई गई है।
इसके उपरांत 'मानसरोवर : भाग दो' और 'मृगनयनी' की दो दो प्रतियाँ फटी हुई निकली है। फटी हुई प्रतियाँ मैं आज ही पार्सल से लौटा रहा है। साथ में बिल की जेरोक्स प्रति भी भेज रहा हूँ।
हमने आपको आर्डर भेजते समय पुस्तकों की अच्छी प्रतियों और पार्सल की अच्छी पैकिंग के लिए विशेष रूप से आग्रह किया था। फिर भी आपके यहाँ इन बातों की अनदेखा की गई है, जिसका मुझे खेद है।
आशा है, इस विषय में आप स्वयं ध्यान देंगे और कम मिली प्रतियाँ एवं फटी हुई पुस्तकों के बदले अच्छी पुस्तकें शीघ्र भिजवाने की व्यवस्था करेंगे। आपसे समुचित सहयोग की अपेक्षा है। कष्ट के लिए क्षमा करें।
भवदीय,
अशोक गोखले