Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

‘पड़ोस कल्चर’ छूट जाने से आज की पीढ़ी को क्या क्या हानि हुई है ? ‘एक कहानी यह भी ‘पाठ में लिखित कथन को स्पष्ट करें।
(cbse class 10 HINDI A question paper 2014)

Answers

Answered by nikitasingh79
42
पड़ोस कल्चर में विधान है जो हमें सुरक्षा तथा अपनत्व का भाव प्रदान करता है ।सारा पड़ोस हमें अपने घर के सामान लगता है। हम अधिकार से एक दूसरे के घरों में जाते हैं। हम अपने साथ रहने वाले सभी पड़ोसियों को अपने जीवन का अंग मानते हैं। यह सब पड़ोस कल्चर है।

‘पड़ोस कल्चर’ छूट जाने से आज की पीढ़ी को अनेक हानि हुई है। इनमें सबसे बड़ी हानि एकांकी जीवन का है, जो मानव को जीवन भर सताता है । दूसरा दुष्परिणाम असुरक्षा ,संकुचित सोच तथा स्वयं को दूसरे से श्रेष्ठ समझने के भाव का उदय होना है। यह पड़ोस कल्चर समाप्त कर हमारे जीवन को दुष्परिणामों के चक्रव्यूह में फंसाता है।


AK071: Hiiii
Answered by Saraswati13
19

मित्र पड़ोस कल्चर का अर्थ है- पड़ोसी के साथ आत्मीय संबंध होना। परंतु आज मनुष्य के सम्बन्धों का क्षेत्र सीमित होता जा रहा है। मनुष्य आत्मकेन्द्रित होते जा रहे हैं। उसे अपने सगे सम्बन्धियों तक के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है। आज के समाज में पड़ोस कल्चर लगभग लुप्त होना स्वभाविक है। लोगों पास इतना समय नहीं है कि वो अपने पड़ोसियों से मिलकर उनसे बात-चीत करें।

Similar questions