Hindi, asked by iwnwism, 3 days ago

पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के महत्व को समझाते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए ।​

Answers

Answered by anshbagul79
12

Answer:

उनमें खेल की भावना का विकास होता है। खेलने से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इसलिए खेलों का जीवन में बहुत महत्त्व है। आशा है तुम मेरी बात से सहमत होगे और खेल-कूद में हिस्सा लोगे।

Attachments:
Answered by franktheruler
5

पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के महत्व को समझाते हुए अपने छोटे भाई को पत्र निम्न प्रकार से लिखा गया है

111, कुंज विला,

सांताक्रूज,

मुंबई

दिनांक : 12/7/22

प्रिय मनीष,

वहां पर सब कुशल मंगल होगा। हम सभी यहां पर सकुशल है।

आगे समाचार यह है कि आगामी महीने में तुम्हारे विद्यालय में खेल प्रतिस्पर्धा है जिसमें तुम्हे अवश्य भाग लेना चाहिए।

पढ़ाई के साथ साथ हमें खेलों को भी महत्व देना चाहिए। खेल हमारे शरीर को चुस्त दुरुस्त भी रखते है। इससे शारीरिक रूप से हम स्वस्थ रहते है। तुमने बताया था कि इस प्रतिस्पर्धा में सभी प्रकार के खेल खेले जाएंगे जैसे कबड्डी, क्रिकेट आदि।

तुमसे जितना हो सके बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

अच्छी तरह से खेलकर विद्यालय का नाम रोशन करना ,हम सभी की यह दुआ है।

तुम्हारा भैया,

अ.ब. क

#SPJ2

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/23828279

https://brainly.in/question/43074523

Similar questions