Math, asked by ramyadavmnis167, 9 months ago

Paya
-
.किसी किसी विद्यालय में किसी विद्यालय के विद्यार्थियों से एक आधार वाले बेलनाकार कमल दानों को गत्ते से बनाने और सजाने की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कहा गया प्रत्येक कमल दान को 3 सीएम त्रिज्या और 10.5 सीएम जाएगा होना था विद्यालय को इसके लिए प्रतिज्ञा प्रतिभागियों को गत्ता देना था यदि इसमें 35 प्रतिभागी थे तो विद्यालय को कितना गत्ता
खरीदना पड़ा होगा ?​

Answers

Answered by CHINMAY05
2

Answer:

ye question sirf 5 marks ke liye

Answered by pcsrohit
6

Answer:

विद्यालय को 7920 cm² गत्ता प्रतियोगिता के लिए खरीदना आवश्यक है।

Step-by-step explanation:

दिया है :

प्रत्येक कलमदान की त्रिज्या, (r) = 3 cm

प्रत्येक कलमदान की ऊँचाई ,(h) = 10.5 cm

प्रत्येक प्रतिभागी के लिए आवश्यक गत्ता = एक कलम दानी का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल + आधार का क्षेत्रफल = 2πrh + πr²

= [(2 × 22/7 × 3 × 10.5) + 22/7 × 3²]

= [44 × 3 × 1.5 + 22/7 × 9 ]

= [132 × 1.5 + 198/7]

= (198 + 198/7)

= 1584/7 cm²

प्रत्येक प्रतिभागी के लिए आवश्यक गत्ता = 1584/7 cm²

∴ 35 प्रतिभागियों के लिए आवश्यक गत्ता = (35 × 1584/7) cm² = 7920 cm²

अतः विद्यालय को 7920 cm² गत्ता प्रतियोगिता के लिए खरीदना आवश्यक है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।

Similar questions