Social Sciences, asked by afreenkhan7162, 2 months ago

Peanut is a crop.रबी खरीफ जायद ​

Answers

Answered by AyushGaming007
0

Peanut is not a crop it is a Root

Answered by kamleshh26
0

Answer:

मूंगफली खरीफ और जायद दोनों मौसम में ही उगाई जाने वाली फसल है. यह कई जगहों पर ज्यादा क्षेत्रफल में उगाई जाती है. जैसे - झांसी,सीतापुर, उन्नाव, बरेली, हरदोई, बदायूं, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, मुरादाबाद, खीरी, और सहारनपुर आदि.

Explanation:

Peanut Farming

खरीफ फसल की अपेक्षा जायद में कीट और बीमारियों का खतरा बहुत कम होता है. मूंगफली खरीफ और जायद दोनों मौसम में ही उगाई जाने वाली फसल है. यह कई जगहों पर ज्यादा क्षेत्रफल में उगाई जाती है. जैसे - झांसी,सीतापुर, उन्नाव, बरेली, हरदोई, बदायूं, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, मुरादाबाद, खीरी, और सहारनपुर आदि. मूंगफली में 45 से 55 प्रतिशत प्रोटीन (Protein ), 28 से 30 प्रतिशत कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrate) पाया जाता है. इसमें विटामिन बी, विटामिन-सी, कैल्शियम और मैग्नेशियम, जिंक फॉस्फोरस, पोटाश आदि खनिज तत्व प्रचुर मात्रा में पाई जाती है.जो मानव शरीर को स्वस्थ रखनें में काफी सहायक है.

Similar questions