Peanut is a crop.रबी खरीफ जायद
Answers
Peanut is not a crop it is a Root
Answer:
मूंगफली खरीफ और जायद दोनों मौसम में ही उगाई जाने वाली फसल है. यह कई जगहों पर ज्यादा क्षेत्रफल में उगाई जाती है. जैसे - झांसी,सीतापुर, उन्नाव, बरेली, हरदोई, बदायूं, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, मुरादाबाद, खीरी, और सहारनपुर आदि.
Explanation:
Peanut Farming
खरीफ फसल की अपेक्षा जायद में कीट और बीमारियों का खतरा बहुत कम होता है. मूंगफली खरीफ और जायद दोनों मौसम में ही उगाई जाने वाली फसल है. यह कई जगहों पर ज्यादा क्षेत्रफल में उगाई जाती है. जैसे - झांसी,सीतापुर, उन्नाव, बरेली, हरदोई, बदायूं, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, मुरादाबाद, खीरी, और सहारनपुर आदि. मूंगफली में 45 से 55 प्रतिशत प्रोटीन (Protein ), 28 से 30 प्रतिशत कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrate) पाया जाता है. इसमें विटामिन बी, विटामिन-सी, कैल्शियम और मैग्नेशियम, जिंक फॉस्फोरस, पोटाश आदि खनिज तत्व प्रचुर मात्रा में पाई जाती है.जो मानव शरीर को स्वस्थ रखनें में काफी सहायक है.