ped lagao desh bachao nibandh
Answers
Answer:
साल के जैसे ही अप्रैल, मई, जून का महिना आता है भयंकर गर्मी सताने लगती है और फिर हम सभी को याद आता है पेड़ लगाओ, धरती बचाओ, ऐसा सिर्फ इसलिए हो रहा है प्रतिवर्ष गर्मी में लगातार वृद्धि और धरती का तापमान बढ़ता जा रहा है जिसका मुख्य कारण लगातार पेड़ो की अंधाधुंध कटाई होना है,
जैसा की हम सभी जानते है पेड़ हमारे जीवन के लिए ऑक्सीजन पैदा करते है और बरसात और भोजन के लिए उत्तरदायी होते है ऐसे में पेड़ हमारे जीवन साथी है लेकिन मनुष्य अपनी आकांक्षाओ की पूर्ति हेतु पेड़ो को अंधाधुंध कटाई करते जा रहा है और बड़े बड़े जंगलो को काटकर बड़े बड़े नये शहर बसाते जा रहा है जिस कारण से खुद से मनुष्य धरती से जीवन के अस्तित्व मिटाने में भूमिका निभा रहा है.
तो ऐसे में पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व को बचाने हेतु पेड़ो की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब हर व्यक्ति की है तो अक्सर हम सुनते तो जरुर है की पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, तो चलिए अब हम पेड़ बचाओ जीवन बचाओ पर हिन्दी निबन्ध | Essay on Save Trees in Hindi शेयर कर रहे है जिनसे आप लोगो Save Trees के लिए जागरूकता पैदा कर सकते है.
जैसा की हम सभी जानते है की पेड़ो से ही ऑक्सीजन पैदा होते है जो इस धरती अपर सभी जीव- जन्तुओ, हम सभी इंसानों के लिए बहुत ही आवश्यक है बिना हवा और पानी के जीवन की कल्पना नही की जा सकती है वैसे तो ब्रह्माण्ड में बहुत सारे ग्रह है लेकिन उन सभी ग्रहों में पृथ्वी ही एकमात्र ऐसा ग्रह है जिसपर जीवन है और पेड़ो के कारण ही इस धरती पर ऐसा सम्भव हो सका है इन पेड़ो से ही पर्यावरण का निर्माण होता है जिनसे वायुमंडल में वर्षा होती है और फिर इन बरसात से धरती पर जीवन जीव जन्तुओ के पीने के पानी प्राप्त होते है जिस कारण से इस धरती पर जीवन की शुरुआत हुई है.
इस प्रकार देखा जाय तो हमारे जीवन के लिए प्राणवायु आक्सीजन इन पेड़ो से ही प्राप्त होता है और खाने पीने की समाने भी इन पेड़ पौधे से ही प्राप्त होते है और यहा तक की घर बनाने के लिए लकड़ी, विभिन्न प्रकार के दवाई, औषधि, कपड़े, कागज, इमारती वस्तुए जैसे अनेको चीजे इन पेड़ो से ही प्राप्त होते है.
लेकिन जैसे जैसे मनुष्य की विकास की ओर बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे अत्यधिक जनसंख्या भार के चलते लोगो के रहने के लिए जंगलो को काटकर बड़े बड़े शहर बनाये जा रहे है जिस कारण से दिन प्रतिदिन पृथ्वी का तापमान बढ़ता जा रहा है और नित नये नये प्राकृतिक आपदा देखने को भी मिल रहे है जो एक तरह प्रकृति द्वारा इंसानों के लिए चेतावनी है लेकिन फिर भी इन्सान अपने तरक्की की राह में प्रकृति की चेतावनी को भी अनसुना करता जा रहा है.
Explanation:
पेड़ बचाओ, जीवन बचाओ केवल एक नारा भर नहीं है, ये एक ज़िम्मेदारी है जिसे धरती पर रहने वाले हरेक इंसान को समझना और मानना चाहिये। पेड़ों को बचाने के द्वारा अपने स्वस्थ पर्यावरण और हरी पृथ्वी को बचाने के लिये ये हम सभी के लिये बड़ा मौका है। पेड़ धरती पर जीवन का प्रतीक है और बहुत सारे लोगों और जंगली जानवरों के लिये प्राकृतिक घर है।
आज की आधुनिक दुनिया में पेड़ों को बचाना बहुत ज़रुरी है जहाँ शहरीकरण, औद्योगिकीकरण और ग्लोबल वार्मिंग तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे तकनीकी दुनिया में, जहाँ लोग अपने लिये केवल कार्य रहे और लड़ रहें है, केवल पेड़ दूसरों के लिये जीते हैं (इंसान और पशु)। फल, सब्जी, वनस्पति, फूल, मसाले, ठंडी छाया, दवा, जड़, वृक्ष की छाल, लकड़ी, अंकुर आदि उपलब्ध कराने के द्वारा बहुत तरीके से धरती पर जीवन पोषित करती है।
एक पूरी तरह से विकसित पेड़ बिना कुछ वापस लिये मानवता की बहुत वर्षों तक सेवा करता है। हवा को शुद्ध करने, पारिस्थितिकी संतुलन को बनाये रखने, दवा आदि उपलब्ध कराने के द्वारा ये हमें कई बीमारियों से भी बचाता है। पेड़ हमारे लिये महत्वपूर्ण संपत्ति की तरह होते हैं जो मिट्टी के कटाव से बचाती है, पशु प्रजातियों के लिये घर उपलब्ध कराती है, मिट्टी से पोषक तत्व आदि उपलब्ध कराती है। पेड़ और पर्यावरण को बचाने के लिये हम यहाँ निम्न तरीके उल्लिखित कर रहें हैं:
पेड़ों को बचाने के लिये कार्य कर रहें संगठनों से जुड़ने के द्वारा हमें अपनी तरफ से कुछ प्रभावकारी प्रयास करने चाहिये।
हमें स्वेच्छा से पेड़ों को बचाना चाहिये जिससे दूसरे लोग भी प्रेरित हो सकें।
हमें अपने परिवारजन, दोस्त, पड़ोसी, छोटे बच्चे को धरती के इस महत्वपूर्ण संसाधन को बचाने के लिये बढ़ावा देना चाहिये।
हमें समुदायिक या राज्य में पेड़ संरक्षण मुद्दे पर चर्चा या मीटिंग में भाग लेना चाहिये।
हमें अपनी नयी पीढ़ी और बच्चे को सैर या शिविरों में उन्हें ले जाने के द्वारा पेड़, प्रकृति और पर्यावरण का सम्मान करना सिखाना चाहिये।
हमें अपने आस-पास नये पेड़-पौधों को लगाना चाहिये।