Hindi, asked by priyaaggrawal63, 11 months ago

pemane ke pratifal aur sadhan ke pratifal mein sambandh se aap kya samajhte hain​

Answers

Answered by gauravarduino
0

Explanation:

अर्थशास्त्र के संदर्भ में उत्पादन के घटकों के आपूर्तिकर्ताओं को वापस मिलने वाला धन प्रतिफल (Returns) कहलाता है ...

Answered by dcharan1150
0

पैमाने के प्रतिफल और साधन के प्रतिफल को क्या समझा जायेगा।

Explanation:

प्रतिफल को अर्थशास्त्र में मिलने वाले लाभ को कहते हैं। जब भी कोई सामाग्री बनाने वाला बाजार में अपने समग्रियों को बेचता हैं तो उसे एक निर्धारित ढंग से लाभ मिलता हैं। जो की आप प्रतिफल कह सकते हैं। ग्राहकों के मांग के हिसाब से यह प्रतिफल बदलता रहता हैं।

वैसे प्रतिफल से जुड़ी और एक बात यह भी है की, बाजार के अंदर इसका जो आकार होता हैं वह बाजार के आकार से ही निर्धारित होता हैं। बाजार जितना बड़ा होगा ग्राहकों की संख्या उतनी अधिक होगी और प्रतिफल की मात्रा भी उतना अधिक। हालांकि यहाँ पर समग्रियों की कीमतों पर ध्यान रखना चाहिए।

Similar questions