Hindi, asked by milli4184, 1 year ago

PEN AND COPY CONVERSATION IN HINDI

Answers

Answered by HappyDeshwalstar
1
पैन ÷मेरे बिना पढ़ाई नहीं की जा सकती |
नोटबुक ÷मैं तुमसे ज्यादा महत्वपूर्ण हूं |
पैन ÷नहीं तुम से अधिक मैं महत्वपूर्ण हूं |
नोटबुक ÷नहीं अगर मैं नहीं होती तो कोई कैसे लिखता।
पैन ÷अगर मैं नहीं होता तो भी कोई कैसे लिखता |
नोटबुक ÷लिख सकते थे पेंसिल तो है|
पैन ÷नहीं पेंसिल अपनी जगह पर है और मेरी अपनी जगह है ।
नोटबुक ÷मुझ पर कोई भी चीज़ लिखकर सुरक्षित रखी जा सकती है लेकिन तुम तो थोड़े दिन चलने के बाद खत्म हो जाते हो |
पैन ÷ऐसा नहीं है ।
नोटबुक ÷ऐसा ही है मुझ पर लिखी चीजें सदियों तक भी बस जाती हैं जैसे कबीर के लिखे दोहे आज भी दुनिया पड़ती है| पैन÷ ठीक है मान लिया तुम मुझसे ज्यादा महत्वपूर्ण हो| नोटबुक ÷ऐसा कुछ नहीं है पढ़ाई में हम दोनों की ही महत्वपूर्णता बराबरी की है|
दोनों शांत हो जाते हैं और यही पर संवाद खत्म होता है।

l think this help you
Similar questions