Psychology, asked by manchandarupa14, 1 month ago

physical ka question

हृदय और फेफड़ों की सुरक्षा कौन करता है ​

Answers

Answered by vijaykumar142008
0

Answer:

हृदय में एक तरह की मेंब्रेन प्रेजेंट होती है जो जिसका नाम है पेरिकार्डियम वह हमारे हृदय को प्रोटेक्ट करती है जबकि फेफड़ों में प्लूरल नाम की एक मामले में पाई जाती है जो कि हमारे फेफड़ों को सुरक्षा कवच प्रदान करती है.

Answered by bhatiamona
0

हृदय और फेफड़ों की सुरक्षा कौन करता है ​छ

हृदय और फेफड़े की सुरक्षा पसलियां करती हैं।

व्याख्या :

पसलियां हमारे शरीर का वह चापदार हड्डियों का ढांचा होता है, जिसे अस्थि-पिंजर कहा जाता है। सभी कशेरुकी प्राणियों में पसलियां पाई जाती हैं। इन्हीं पसलियां के अंदर हृदय, फेफड़े, श्वास नली, ग्रास नली जैसे नाजुक अंग लेते हैं। किसी बाहरी आघात से इन नाजुक अंगों की सुरक्षा करना पसलियों का कार्य है। इसलिये पसलियों के अंदर ये अंग सुरक्षित रहते है, और पसलिये इन नाजुक अंगों के चारों तरफ एक सुरक्षात्मक ढांचा बनाती हैं।

Similar questions