Hindi, asked by vinodkumarjagan123, 11 months ago

Picnic baare mein das vakya likhiye

Answers

Answered by harpreet2223
0

यूँ तो परिवार और दोस्तों के साथ भी पिकनिक का आनंद उठाया जा सकता है किन्तु सहपाठियों के साथ स्कूल की पिकनिक पर जाने पर भी जो आनंद मिलता है ,उसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती हैं . पिछले साल मैं अपने सहपाठियों और शिक्षकों के साथ जिस पिकनिक पर गया था वह मुझे अभी भी अच्छी तरह से याद है . वह यादगार घटना है . हमने कईं दिनों पहले योजना बनानी शुरू कर दी थी और उपयुक्त स्थान के चयन में मुद्दे पर घंटों बहस की थी . अंत में हमने अपने शहर के बाहरी भाग के पहाड़ियों में स्थित एक सुन्दर स्थान पर पिकनिक पर जाने का फैसला किया .

Answered by sardarg41
0

Answer:यूँ तो परिवार और दोस्तों के साथ भी पिकनिक का आनंद उठाया जा सकता है किन्तु सहपाठियों के साथ स्कूल की पिकनिक पर जाने पर भी जो आनंद मिलता है ,उसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती हैं . पिछले साल मैं अपने सहपाठियों और शिक्षकों के साथ जिस पिकनिक पर गया था वह मुझे अभी भी अच्छी तरह से याद है . वह यादगार घटना है . हमने कईं दिनों पहले योजना बनानी शुरू कर दी थी और उपयुक्त स्थान के चयन में मुद्दे पर घंटों बहस की थी . अंत में हमने अपने शहर के बाहरी भाग के पहाड़ियों में स्थित एक सुन्दर स्थान पर पिकनिक पर जाने का फैसला किया .

Explanation:

Similar questions