Hindi, asked by n192013, 5 hours ago

pinjare mai band pakshi aur pinjare ke beech samvaad likhiye in hindi

Answers

Answered by khushi57364
3

Answer:

पक्षी = मैं इस पिंजरे में नही रहना चाहता ।

पिंजरा = पर क्यों ? तुम्हे यहां किस चीज की कमी है?

पक्षी = पर मैं खुले आसमान में उड़ना चाहता हूं।

पिंजरा = मुझे तुम्हारे साथ रह कर बहुत अच्छा लगता है।मुझे कभी भी दोस्त की कमी महसूस नहीं होती।

पक्षी = पर तुम्ही सोचो की जब तुम्हे इतने कम समय में मेरी आदत हो गई है तो मैं जहा पला हूं मुझे वहा की कितनी याद आती होगी। मुझे सोने के पिंजरे में नही रहना और ना ही मीठी मीठी चीज खानी हैं मुझे था बस आजादी चाहिए।

पिंजरा = हा! मित्र तुम सही कहते हो। मैं तुम्हे नही समझ पाया

मुझे माफ कर दो।

पक्षी = नही मित्र! माफी मत मांगो। मैं जब तक यह हूं तुम्हे कभी भी एक दोस्त की कमी नहीं होने दूंगा

Similar questions