Pita aur beta ke pariksh ke bare me samvadh
Answers
Answered by
0
दोस्तो, हाल ही में एक बातचीत चीन में बहुत लोकप्रिय हुई है, जो कि एक पिता और पुत्र के बीच हुई है। तो इस लेख में हम यह बातचीत आप लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं। क्योंकि हम इस बातचीत से कुछ न कुछ सीख पाएंगे।
पुत्र:पापा, क्यों बहुत लोग ट्रेफिक-लाइट्स के अनुसार रास्ते पर नहीं चलते ?
पापा:शायद उनके पास कोई बहुत ज़रूरी काम होता होगा।
पुत्र:लेकिन हमें भी जल्द ही स्कूल जाना होता है। क्यों हम ट्रैफिक-लाइट्स का इन्तजार कर रहे हैं ?
Similar questions