Pita v putra ke beech badti mehengayi par samvad
Answers
Answered by
79
बढ़ती महंगाई के विषय पर पिता-पुत्र में संवाद
पिता: कमाल की बात है, अभी गुप्ता जी की दुकान पर चीनी लेने गया था, हद हो गई है महंगाई की, 340 रुपए किलो हो गया चीनी का दाम।
पुत्र: सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है महँगाई, जमाखोरी और मुनाफाखोरी पर अंकुश लगाने की जरूरत है। पर सरकार इस पर ध्यान ही नहीं दे रही है।
पिता: कोई तो रास्ता होना ही चाहिए इस महंगाई को रोकने का
पुत्र: तरीका तो है पर जब तक ठोस नीतियां नहीं बनती तब तक कुछ नहीं हो सकता। समाज को चाहिए कि सख्त विरोध दर्ज करवाए ताकि सरकार पर प्रेशर बने अच्छे अर्थविज्ञानियों को कैबिनेट में लाकर एक अच्छी योजना बनाए।
पिता: देश बाद में बदल लेना, पहले खुद को बदलो। पहले अपने कमरे की लाइट और पंखा बन्द करके आओ बाद में अर्थशास्त्र का ज्ञान बांटना। बिजली के दाम भी बढ़ रहे हैं।
Answered by
5
Answer:
See above answer
Explanation:
Similar questions