plastic ka Tyag karte hue prabhavshali aakarshak Nara taiyar Kijiye Hindi mein
Answers
Answer:
Plastic ghatao logon ka jivan bachao
Explanation:
pls mark me as brainliest answer and follow me ....
Answer:
विकास खंड के ग्रामसभा देवदह में वयोवृद्ध सिगलदेव चौहान की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने रैली निकाली। प्लास्टिक बहिष्कार तथा जूट के थैले के प्रयोग के प्रति जागरूकता फैलाई। सुबह लगभग नौ बजे जागरूकता अभियान एडीओ पंचायत रतनपुरा श्रीकांत मिश्रा के संचालन में निकला। लोगों ने स्वच्छता अभियान संबंधी नारे लगाए। गांव के सैकड़ों लोग बैनर के साथ चल रहे थे। हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे।
ग्रामीण जागरूकता जुलूस में प्लास्टिक का त्याग करो, जूट के थैले का प्रयोग करो' 'पूरे गांव को प्रदूषण से मुक्त करो' आदि नारे लगाते चल रहे थे। साथ ही भ्रमण के दौरान रास्ते में जो भी प्लास्टिक का कचरे दिखाई देता उनको ग्राम प्रधान अशोक चौहान तथा एडीओ पंचायत रतनपुरा श्रीकांत मिश्रा एक बोरे में इकट्ठा करते गए। पूरे गांव का भ्रमण करने के बाद प्राथमिक विद्यालय देवदह के प्रांगण में रैली गोष्ठी के रूप में परिवर्तित हो गई। एडीओ पंचायत ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप गांव के लोग प्रदूषण से मुक्त होने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। जब तक प्लास्टिक का बहिष्कार नहीं होगा तब गांव स्वच्छता की श्रेणी में नहीं आएगा। अंत में पूरे गांव के इकट्ठा कचरे को एक गड्ढा खोदवा कर उसमें दबा दिया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अशोक चौहान, ग्राम विकास अधिकारी सुग्रीव प्रसाद, स्वच्छाग्रही रामसुवन राज, रामनगीना चौहान, प्रभुनाथ चौहान, मनोज चौहान, संजय चौहान सहित लेखपाल, रोजगार सेवक, सफाई कर्मी उपस्थित थे।