Please answer all these questions
correctly
Please please please please please
1.नीचे लिखे वाक्यों में से किन्हीं तीन वाक्यों का निर्देशानुसार रचना के आधार पर वाक्य परिवर्तन कीजिए
( क ) तुम्हारे कहने पर सब मान गए | ( संयुक्त वाक्य )
( ख ) माली ने पौधे लगाए और चला गया ( सरल वाक्य
( ग ) परीक्षक ने प्रश्न पत्र बाँटे और परीक्षार्थी उत्तर लिखने लगे
( मिश्र वाक्य
( घ ) जो लोग स्वावलंबी होते हैं , वे सदा सुखी रहते हैं | ( सरल वाक्य )
2 . निम्नलिखित वाक्यों में से किन्ही चार वाक्यों को शुद्ध रुप में पुनः लिखिए : ( 4 ) ( क ) घर पर सब कुशल हैं |
( ख ) अरे, तुमने ये क्या करा।
( ग ) वे भी मिठाई खाई है ।
( घ ) उसने तरह - तरह के चमड़े के जूते खरीदे । ।
( इ . ) आप इस कागज़ पर अपना हस्ताक्षर कर दो | |
3 . रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित मुहावरों द्वारा दीजिए : ( 2 )
( क ) गृहकार्य न करने पर अध्यापक ने मेरी - - दी।
ख ) श्रवण कुमार अपने माता - पिता की - - - - - - - - - हैं।
( ग ) उसकी बुरी आदतों के कारण वह मुझे - - - - सुहाता |
Answers
1. ( क ) तुम्हारे कहने पर सब मान गए | ( संयुक्त वाक्य )
Answer - तुमने कहा और सब मान गए |
( ख ) माली ने पौधे लगाए और चला गया ( सरल वाक्य )
Answer - माली पौधे लगाकर चला गया |
( ग ) परीक्षक ने प्रश्न पत्र बाँटे और परीक्षार्थी उत्तर लिखने लगे ( मिश्र वाक्य )
Answer - जैसे ही परीक्षक ने प्रश्न पत्र बाँटे , वैसे ही परीक्षार्थी उत्तर लिखने लगे।
( घ ) जो लोग स्वावलंबी होते हैं , वे सदा सुखी रहते हैं | ( सरल वाक्य )
Answer - स्वावलंबी लोग सदा सुखी रहते है ।
2. ( क ) घर पर सब कुशलमंगल है |
( ख ) अरे, तुमने ये क्या किया ।
( ग ) सब मिठाई खाते है ।
( घ ) उसने तरह - तरह के चमड़ी के जूते खरीदे ।
( इ .) आप इस कागज़ पर अपने हस्ताक्षर कर दीजिये|
3. ( क ) गृहकार्य न करने पर अध्यापक ने मेरी डंडों से जमकर पिटाई कर दी।
ख ) श्रवण कुमार अपने माता - पिता की इकलौती औलाद हैं।
( ग ) उसकी बुरी आदतों के कारण वह मुझे बस मामूली-सा सुहाता |