Please answer and get 100 points don't write anything of no use
7. आपका छोटा भाई छात्रावास में उदास है। जीवन में गृहत्याग का महत्त्व बताते हुए पत्र लिखकर उसका मार्गदर्शन
कीजिए
8. आपके विद्यालय में खेलने के दौरान एक विद्यार्थी को चोट लग गई। विद्यालय में चिकित्सा सुविधा न होने
के कारण उसे बाहर किसी अस्पताल में ले जाया गया। अपने पिता जी को पत्र द्वारा सूचित करते हुए घटना
का वर्णन कीजिए।
Answers
मैं यहां कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होगे । मुझे पता है छात्रावास मेंअभी तुम नए नए हो इसलिए तुम्हें वहां मन नहीं लग रहा होगा । ... और मुझे भी वहां मन नहीं लगता था । तब पिताजी ने मुझे पत्र लिखकर कुछ बातें कहीं जो इस प्रकार थी :- अगर तुम अपने जीवन में कुछ करना चाहते हो तो त्याग करने का आदत डालो ।
u can use this (:
Answer:-
7) A75/3
आशीर्वाद अपार्टमेंट
सेक्टर 18,
रोहिणी दिल्ली।
10 जनवरी, 20XX
प्रिय अनुज विकास
शुभाशीष ! हम सभी घर पर सकुशल रहकर आशा करते हैं कि तुम भी छात्रावास में सकुशल रहकर पढ़ाई कर रहे होगे। विकास, दिसंबर माह में हुए तुम्हारे प्रश्नपत्रों के अंकों को देखने से पता चला कि तुम्हें अभी कुछ विषयों में विशेष रूप से मेहनत करने की आवश्यकता है। तुमने नवीं कक्षा में 92% अंक जो प्राप्त किए थे वहाँ तक पहुँचने के लिए अभी बहुत मेहनत करना है। हाँ एक बात पर विशेष ध्यान देना, गणित, विज्ञान, अंग्रेज़ी आदि तो रटने के विषय हैं ही नहीं। इन्हें रटने के बजाय समझने और अभ्यास द्वारा इनकी समझ बढ़ाने का प्रयास करना। रटा हुआ तथ्य बहुत जल्दी भूल जाता। है। देखा गया है कि रट्टू बच्चों का ग्रेड कभी अच्छा नहीं होता है। एक बात और कि पढ़ाई के चक्कर में स्वास्थ्य की उपेक्षा मत करना। स्वास्थ्य ठीक रखने और प्रसन्नचित्त रहने का सर्वोत्तम उपाय खेल और व्यायाम हैं। समय पर पढ़ना और समय पर व्यायाम करना। उससे पढ़ाई की थकान और तनाव दूर होगा, स्फूर्ति बढ़ेगी मन प्रसन्न होगा तथा हर काम में मन लगेगा। अंत में अपनी पढ़ाई और स्वास्थ्य पर ध्यान देना। अपने आसपास साफ़-सुथरा रखना। शेष सब ठीक है। तुम्हारा बड़ा भाई नाम