please answer bata do i will ads you on brainlist please answer bata do this is letter please please
Answers
Answer:
दिनांक 21/5/2019
सेवा में,
सम्मानीय,
उपराज्यपाल महोदय,
Explanation: नम्र निवेदन है कि दिल्ली शहर में आजकल कई असामाजिक तत्वों की गुंडागर्दी के कारण अशांति का माहौल बना हुआ है ।
भारत देश का एक सजग और त्रस्त नागरिक होने के कारण मैंने इससे पूर्व कई अधिकारीगणों को इस समस्या से संबंधित कई पत्र लिखें परंतु कोई भी यथोचित कदम नहीं उठाया गया । अंततः मुझे यह शिकायत आपके संज्ञान प्रीत्यर्थ, पत्र लेखन के माध्यम से करवाने हेतु बाध्य होना पड़ा ।
आजकल आम जनजीवन अपराधिक गतिविधियों के कारण बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है । चोरी, डकैती ,लूटपाट और छेड़खानी के मामले आए दिन इन गुंडागर्दी के शिकार लोगों से सुनने को मिलते है | पुलिस प्रशासन की शिथिलता और इन गुंडों के बढ़ते खौफ के कारण इनके खिलाफ गवाही देने की प्रक्रिया से भी आम जनसमुदाय स्वयं को दूर रखता हैं । यही कारण है की इनके हौसले आजकल बहुत बुलंद हो गए हैं। दिन दहाड़े लड़कियां तथा युवतियां घर से बाहर निकलने में डरती हैं । बालिकाओं स्त्रियों से लेकर आबाल वृद्ध तक सभी परेशान एवं पीड़ित है।
आपसे मेरा अनुरोध है कि इस मामले में यथायोग्य कार्यवाही करवाएं । जिससे दिल्ली शहर में आम जनजीवन में शांति तथा खुशहाली बहाल हो सके ।
धन्यवाद !
प्रार्थी
रामदत्त त्रिपाठी
223, आद्रा नगर,
निकुंज द्वार
दिल्ली
Answer:
Explanation:
दिल्ली महानगर में बढ़ती गुंडागर्दी पर चिंता व्यक्त करते हुए उपराज्यपाल को पत्र लिखिए|
सेवा में
माननीय उपराज्यपाल महोदय,
दिल्ली सरकार |
विषय :- महानगर में बढ़ती गुंडागर्दी पर शिकायत पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार से है कि दिल्ली महानगर में आजकल गुंडागर्दी अपने चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। राह चलती महिलाओं की चेन छीनी जा रही हैं, चोरी डकैती के मामले बढ़ रहे हैं। महानगर में भय और डर का वातावरण बना हुआ है। लड़कियां घर से निकलने से डरती हैं क्योंकि आए दिनों बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं। पिछले दिन हमारे मोहल्ले के पास ही मामूली सी बात पर कहासुनी हो गई और गुंडों ने एक व्यक्ति का कत्ल कर दिया। बढ़ती हुई गुंडागर्दी के संदर्भ में हमने कई बार पुलिस अधिकारियों को सूचित किया लेकिन इस मसले पर कोई उचित कार्रवाई नहीं हो रही है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप महानगर में बढ़ती गुंडागर्दी के इस विषय को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश देकर इस अव्यवस्था को दूर कराने की कृपा करें ताकि समाज में शांति व्यवस्था कायम हो सके।
धन्यवाद।
निवेदक
समाज कल्याण कमेटी
वसन्त बहार
दिल्लीदिनाँक ............