Hindi, asked by Anonymous, 5 days ago

Please answer correctly.

Attachments:

Answers

Answered by neha9188
2

Answer:

राजा ओर मुर्ख बंदर

एक राजा के पास एक बंदर वाला आया । उसके पास एक ऐसा बंदर था । जिसकी सभी आदतें इंसानों से मिलती थी । राजा ने उसे अपने पास रख लिया ।अब हर समय वह राजा के साथ ही रहता था । राजा ने उसे अपना मित्र बना लिया । एक दोपहर राजा अपने महल में सो रहा था ।और बंदर उस पर पंखा झल रहा था। एक मक्खी आकर राजा पर इधर उधर घूम रही होती है l बंदर उसे उड़ाने की कोशिश कर रहा होता है lपर फिर भी कभी मक्खी राजा के नाक पर या छाती पर बैठ जाती थी । मक्खी को मारना ही है ।ऐसा सोच कर रखी तलवार उठाई और मक्खी पर मारा ।लेकिन मक्खी उड़ गई राजा का गला कड़कड़ धड़ से अलग हो ।गया बंदर ने अपनी मूर्खता से राजा मित्र को ही मार डाला ।

कहानी से शिक्षा

मुर्ख दोस्तों से सावधान रहें। वे आपके दुश्मन से भी ज्यादा आपका नुक्सान कर सकते हैं।

Similar questions