please answer it For my homework
Answers
बेतिया। शहर के आलोक भारती शिक्षण संस्थान अंग्रेजी माध्यम में मंगलवार को विद्यालय की पत्रिका आभा का विमोचन किया गया।पत्रिका में विद्यालय के छात्रों के द्वारा लिखे गए कहानी, कविता, लेख आदि शामिल है। विमोचन कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि सह निदेशक परिजीत कृष्ण व प्राचार्य कविता कृष्ण ने दीप जला कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथि ने कहा कि पत्रिका के अवलोकन से स्पष्ट हो गया है कि स्कूल के छात्रों का मानसिक और बौद्धिक विकास अच्छे तरीके से हुआ है। उनकी लेख व कविता समाज को दिशा देने की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर निदेशक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में विकास होता है और उनकी मानसिक क्षमता में भी वृद्धि होती है। प्राचार्य ने कहा कि पत्रिका से बच्चों में मित्रता की भावना तथा उनमें आपसी पहचान बढ़ेगी। बच्चों में लेखन रूचि बढ़ेगी तथा उनमें नई-नई बातों को जानने की ललक पैदा होती है। उप प्राचार्य पारस राय ने कहा कि पत्रिका के विमोचन के बाद बच्चों में साहित्य के प्रति रूचि भी जागृत होगी। आभा के विमोचन के बाद विद्यालय में छोटे बच्चों के लिए नव निर्मित फैरी आईलैंट प्ले स्कूल का भी फीता काटकर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य दिवाकर चंद्र पांडेय ने विद्यालय परिवार एवं छात्रों को धन्यवाद व शुभकामनाएं दिया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक अमित, नरेश, श्याम, अर्पणा, शिखा, गीता, शिबा, ज्योतसना, सचिन रफायल सहित छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।