Hindi, asked by lals7786, 6 months ago

please answer me I am mark brain list​​

Attachments:

Answers

Answered by himanshiUpadhyay
1

एक लड़का था उसका नाम रोहन था वह एक सुखी परिवार में अपना जीवन व्यतीत कर रहा था परंतु उसकी एक बुरी आदत ने उसकी जिंदगी को बर्बाद कर दी वह हमेशा अपने मोबाइल में व्यस्त रहता था और कानों में ईयर फोन लगाकर गाने भी सुना करता था उसके माता-पिता के मना करने के बावजूद भी वह उनकी एक भी नहीं सुनता था एक दिन वह रास्ता पार कर रहा था उसके कान में इयरफोन लगी हुई थी तथा वह अपने मोबाइल के साथ रास्ते को पार कर रहा था कान में इयरफोन लगने के वजह से उसे कार की फोन की आवाज सुनाई नहीं थी और इसी कारण वर्ष उसकी दुर्घटना हो गई. तब जाकर उसे पता चला कि हमेशा अपने माता-पिता का बात मानना चाहिए क्योंकि माता-पिता हमेशा अपने बच्चों के भविष्य को देखकर ही उनके बारे में बोलते हैं और हमेशा अभी काम करें उसके बीच में कोई और अर्चन या और कोई काम एक साथ ना करें.हमें यही सीख मिलती है कि हमें अपने बड़ों का बात मानना चाहिए और कभी भी दो काम एक साथ नहीं करना चाहिए.

Similar questions