please answer me the question
Answers
Answer:
प्रश्न ७:- इनमें से किनही चार मुहावरों के अर्थ लिखकर वाक्य बनाइए-
१. लार टपकना
२. आंखे खुलना
३. नौ दो ग्यारह होना
४. दिमाग खाना
उत्तर:-
१. लार टपकना:-
अर्थ: लालच करना
वाक्य: लडडू का नाम सुनते ही मीना के मुंह से लार टपकने लगी ।
२. आंखे खुलना:-
अर्थ: होश आना या सच्चाई का पता चलना
वाक्य: राहुल कि आंखे खुल गई वो जब दुकान वाले को पैसे देने जा रहा था ।
३. नौ दो ग्यारह होना:-
अर्थ: भाग जाना ।
वाक्य: चोर नौ दो ग्यारह होने से पहले पुलिस ने उसको पकड़ लिया ।
४. दिमाग खाना:-
अर्थ: तंग करना
वाक्य: राजू ने हम सबका दिमाग खा चुका है ।
☯और कुछ जानने के लिए-
☞वाक्य का ऐसा अंस जो सामान्य अर्थ से अलग एक विशेष अर्थ प्रकट करे, उसे मुहावरा कहलाते है।
✯मुहावरों का स्वतंत्र प्रयोग नहीं होता ।
✯मुहावरों का प्रयोग सदैव किसी प्रसंग अथवा परिस्थिति में ही किया जाता है।
☞स्वतंत्र रूप से प्रयुक्त होने वाली, लोगों द्वारा कही गई उक्ति लोकोक्ति कहलाती है।
✯लोकोक्ति का स्वतंत्र प्रयोग होता है ।
✯लोकोक्ति अपना मूल अर्थ नही छोड़ती ।
आशा करती हूं कि यह उत्तर मददकार बने।
लार टपकना -
कोई चीज़ देखकर या सुनकर उसे पाने के लिए लालायित होना।
अजित, जब मीठी बातें सुनता है तो लार टपका देता है।
आँखें खुलना - सचेत होना
ठोकर खाने के बाद ही बहुत से लोगों की आँखें खुलती हैं।
नौ दो ग्यारह होना- भाग जाना
पुलिस के पहुंचने से पहले आंतकवादी नौ दो ग्यारह हो गये।
दिमाग खाना - बकवास करना, बेकार की बातें करके तंग करना।
हमारी नौकरानी बहुत दिमाग खाती थी इसलिए मैने उसे नौकरी से निकाल दिया।