Hindi, asked by mamtadevi14465, 3 months ago

please answer me the question​

Attachments:

Answers

Answered by swayamprava12
5

Answer:

प्रश्न :- इनमें से किनही चार मुहावरों के अर्थ लिखकर वाक्य बनाइए-

. लार टपकना

. आंखे खुलना

. नौ दो ग्यारह होना

. दिमाग खाना

उत्तर:-

. लार टपकना:-

अर्थ: लालच करना

वाक्य: लडडू का नाम सुनते ही मीना के मुंह से लार टपकने लगी

. आंखे खुलना:-

अर्थ: होश आना या सच्चाई का पता चलना

वाक्य: राहुल कि आंखे खुल गई वो जब दुकान वाले को पैसे देने जा रहा था ।

. नौ दो ग्यारह होना:-

अर्थ: भाग जाना ।

वाक्य: चोर नौ दो ग्यारह होने से पहले पुलिस ने उसको पकड़ लिया ।

. दिमाखाना:-

अर्थ: तंग करना

वाक्य: राजू ने हम सबका दिमाग खा चुका है ।

और कुछ जानने के लिए-

वाक्य का ऐसा अंस जो सामान्य अर्थ से अलग एक विशेष अर्थ प्रकट करे, उसे मुहावरा कहलाते है।

मुहावरों का स्वतंत्र प्रयोग नहीं होता ।

मुहावरों का प्रयोग सदैव किसी प्रसंग अथवा परिस्थिति में ही किया जाता है।

स्वतंत्र रूप से प्रयुक्त होने वाली, लोगों द्वारा कही गई उक्ति लोकोक्ति कहलाती है।

लोकोक्ति का स्वतंत्र प्रयोग होता है ।

लोकोक्ति अपना मूल अर्थ नही छोड़ती ।

आशा करती हूं कि यह उत्तर मददकार बने।

Answered by gunjanpawar
0

लार टपकना -

कोई चीज़ देखकर या सुनकर उसे पाने के लिए लालायित होना।

अजित, जब मीठी बातें सुनता है तो लार टपका देता है।

आँखें खुलना - सचेत होना

ठोकर खाने के बाद ही बहुत से लोगों की आँखें खुलती हैं।

नौ दो ग्यारह होना- भाग जाना

पुलिस के पहुंचने से पहले आंतकवादी नौ दो ग्यारह हो गये।

दिमाग खाना - बकवास करना, बेकार की बातें करके तंग करना।

हमारी नौकरानी बहुत दिमाग खाती थी इसलिए मैने उसे नौकरी से निकाल दिया।

Similar questions