please answer the following questions in hindi
Attachments:
Answers
Answered by
0
1. दोनों ही पडोसी थे तथा हरिहर काका बुज़ुर्ग भी थे | साथ ही हरिहर काका लेखक को उनके बचपन से ही अपने बच्चे की तरह प्लेट थे|
2. रमेसर की विधवा के साथ रमेसर की विधवा को बहला-फुसलाकर उसके हिस्से की ज़मीन रमेसर के भाइयों ने लिखवा ली। शुरू में तो उसका खूब आदर-मान किया, लेकिन बुढ़ापे में उसे दोनों जून खाना देते उन्हें अखरने लगा। अंत उसकी वह दुर्गति हुई कि गाँव के लोग देखकर सिहर जाते। हरिहर काका को लगता है कि अगर रमेसर की विधवा ने अपनी जमीन नहीं लिखी होती तो अंत समय तक लोग उसके पाँव पखारते होते।
हरिहर काका ने अपने अनुभव से यह सीखा था कि जिस व्यक्ति के हाथ से संपत्ति छिन जाती है उसकी क्या दुर्दशा होती है। हरिहर काका रमेसर की विधवा की तरह शेष जिंदगी वे घुट-घुट कर नहीं जीना चाहते थे | इसलिए वह अपनी जमीन पहले ही किसी जरूरत मंद के नाम करना चाहते थे |
Similar questions