Please answer these 2 questions
Answers
1)सरल वाक्य
2)परिश्रमी छात्र को सफलता अवश्य मिलेगी।
वाक्य किसे कहते हैं ?
सार्थक शब्दों के ऐसे समूह को वाक्य कहते हैं।
वाक्य के भेद
रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद हैं –
(1) सरल वाक्य
(2) मिश्र वाक्य
(3) संयुक्त वाक्य
अर्थ के आधार पर वाक्य भेद
(1) विधानवाचक वाक्य
(2) इच्छावाचक वाक्य
(3) आज्ञावाचक वाक्य
(4) प्रश्नवाचक वाक्य
(5) संकेतवाचक वाक्य
(6) निषेधवाचक वाक्य
(7) संदेहवाचक वाक्य
(8) विस्मयादिवाचक वाक्य
Now your question,
6. निम्नलिखित वाक्यों का अर्थ के अनुसार भेद लिखिए।
(i) सुबह उठता हूँ तो थोड़ी ताज़गी महसूस होती है।
अर्थ के आधार पर इसमें इच्छावाचक वाक्य है।
इच्छावाचक वाक्य = जिस वाक्य में किसी प्रकार की इच्छा का बोध होता है, उस वाक्य को इच्छावाचक वाक्य कहते हैं।
(ii) सूचना के अनुसार वाक्य का प्रकार बदलिए।
जो छात्र परिश्रम करेगे, उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। (सरल वाक्य)
सरल वाक्य = जिस वाक्य मे एक ही कर्ता व क्रिया हो सरल वाक्य कहलाता है
Answer = परिश्रम करने वाले छात्रों को सफलता मिलती है।
♥️ Thanks ❤️