please answer this fast
Answers
Answer:
Kuch din phle ki BAAT h m Apne school ja rhi thi aur phir mere dost BHI mill gye Jaise ki hum roj milte thee aur Uske baad hum sath m school jate the aur hum school phunchne he vale the ki Bhan ek bike truck ke samne aa gye aur uska accident ho gya phir Bhan bheed ekhatti ho gye lekin vahan ke log kebl ld rhe the ki glti kiski h Kisi ko uss admi ki chinta he ni thi jiska accident hua tha Uske baad ek Di ne vhan ke logo ko smjhaya ki hum yeh baad m BHI kr skte h pr ISS insan ki Jaan ni la skte SB khne LGE yeh police case h but vo sbko smjhane LGE aur Kuch logo ke sath un uncle ko hospital le gye.........
I hope u can write after this...and hoping it may help u........
कनाडा की सैलानी मिलड्रेड फुरलोनो ने थाइलैंड के खूबसूरत द्वीप पर सन बाथ लेते हुए छुट्टियाँ बिताने की बात सोची थी, लेकिन उसने खुद को हवाई पट्टी पर जलते हुए विमान के भीतर पाया।
फुरलोनो 'वन टू गो' एयरवेज के उसी विमान में सवार थीं, जो रविवार को हवाई पट्टी पर दुर्घटना के बाद जलकर राख हो गया।
दुर्घटना में चामत्कारिक रूप से बची फरलोनो ने बताया कि केबिन में आग और धुँआ भर गया। वे उसमें फँस गई। उसके सामने वाली सीट पर बैठा व्यक्ति भी लपटों से घिरा हुआ था। दूसरी महिला के सिर से खून बह रहा था। वह चिल्ला रही थी
फुरलोनो ने बताया कि विमान के टकराते ही अंधेरा छा गया और हर चीज गिरने लगी। वह उन 42 खुशकिस्मत लोगों में शामिल है, जो विमान हादसे में जीवित बच गए। हादसे में 88 लोगों की मौत हुई।
बैंकाक फुकेट अस्पताल में मामूली चोटों का इलाज करा रही 23 वर्षीय युवती ने कहा कि मैं डर गई। मुझे ऐसा लगा कि बस मैं मरने वाली हूँ। उन्होंने बताया कि वह किसी तरह केबिन की टूटी खिड़की से बाहर निकलने में कामयाब रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं अभी भी यकीन नहीं कर पा रही कि मैं जिंदा हूँ।