Hindi, asked by kumarrekha310, 1 month ago

Please answer this hindi question form the chapter
Mithaiwala class 7

Attachments:

Answers

Answered by sshriyansh36
1

Explanation:

आजकल फेरीवाले आना उतना कम इसलिए कर दिए हैं ,क्योंकि उन्हें उतना लाभ नहीं होता है लोग फेरी वालों की चीजों को नहीं खरीदते हैं आजकल रोजगार के बढ़ने से लोग गांव से शहरों की तरफ जा रहे हैं इसलिए फेरी वाले लोग कम बन रहे हैं और वह नहीं आ रहे हैं फेरी वालों के कामों में मेहनत बहुत ज्यादा होती है वे धूप में जगह-जगह घूमकर काम करते हैं और रात को वे अपने खाने भर भी खाना खा नहीं पाते हैं इसलिए वे इस रोजगार को धीरे-धीरे छोड़ते जा रहे हैं और शिक्षा के विकास के कारण लोग बड़े-बड़े पदों पर जा रहे हैं और वह भी अभी चाहते हैं कि उनके बच्चे भी पढ़े-लिखे और कोई फेरीवाला न रह जाए |

Ans 2-हमारे अनुसार फेरीवाले का परिवार पहले बहुत सुखी था उसके बच्चे थे उसकी पत्नी थी| वे बहुत सुखी जीवन व्यतीत करते थे लेकिन जैसा की कहानी में बताया गया है कि उसके परिवार के साथ कोई दुर्घटना हुई होगी जिससे उसकी पत्नी और बच्चे या तो कहीं गायब हो गए होंगे और या तो उनकी मृत्यु हो गई होगी इसलिए वह उन बच्चों की ढूंढने के फिराक में इधर-उधर घूमता फेरी लगाता| वह दूसरों के बच्चों में अपने बच्चों की शक्ल देखता इसीलिए वह लेखक के घर आता तो जो बच्चे वस्तुएं लेते उनसे पैसे नहीं लिया उसने

Answered by topper16792
1

Answer:-

01.आजकल फेरीवाले आना उतना कम इसलिए कर दिए हैं, क्योंकि उन्हें उतना लाभ नहीं होता है लोग फेरी वालों की चीजों को नहीं खरीदते हैं आजकल रोजगार के बढ़ने से लोग गांव से शहरों की तरफ जा रहे हैं इसलिए फेरी वाले लोग कम बन रहे हैं और वह नहीं आ रहे हैं फेरी वालों के कामों में मेहनत बहुत ज्यादा होती है वे धूप में जगह-जगह घूमकर काम करते हैं और रात को वे अपने खाने भर भी खाना खा नहीं पाते हैं इसलिए वे इस रोजगार को धीरे-धीरे छोड़ते जा रहे हैं और शिक्षा के विकास के कारण लोग बड़े-बड़े पदों पर जा रहे हैं और वह भी अभी चाहते हैं कि उनके बच्चे भी पढ़े-लिखे और कोई फेरीवाला न रह जाए ।

02.मिठाई वाले ने अपनी व्यथा तो सुनाई परन्तु उसने अपने परिवार का उसके साथ अब न होने का कारण स्पष्ट नहीं किया। इस पर हम अनुमान ही लगा सकते है कि उसके परिवार के साथ कोई दुर्घटना घटी होगी। अपनी सोच के आधार पर निम्नलिखित कहानी बनाई जा सकती है|

एक दिन मिठाई वाले की पत्नी ने उससे कहा कि पास ही के गांव में मेला लगा है। बच्चे उस मेले में जाने की ज़िद कर रहे है। उसने मिठाई वाले को मैले में जाने के लिए कहा। मिठाई वाला मान गया। दूसरे दिन सवेरे ही वे सभी तैयार होकर मेले में जाने के लिए घर से निकले। सभी बड़े खुश थे। वे मेले में पहुंचे तथा मेले का आनंद लेने लगे। बच्चो ने झूले में बैठकर झूले का आनंद लिया। नृत्य देखा। जब घूमते घूमते थक गए तो बच्चों को भूख लग गई। मिठाई वाले की पत्नी ने उससे कहा कि वह सभी के लिए कुछ खाने पीने का सामान ले आए. मिठाई वाला समान लेने चला गया तब अचानक ही भगदड़ मच गई। एक पागल बेल मेले में घुस आया था। वह बेतहाशा इधर उधर भाग रहा था। कई लोग उसके पैरों तले रौंधे गए। मिठाई वाले की पत्नी तथा बच्चे भी यहां वहां भागने लगे पागल बेल किसी के हाथ न आ रहा था। मिठाई वाले की पत्नी तथा उसके बच्चो को भी उसने अपने पैरों से कुचल दिया। जब मिठाई वाला समान लेकर आया तब तक सब खत्म हो चुका था। इस प्रकार मिठाई वाले ने अपने परिवार को खो दिया।

Similar questions