please answer this. I need it very urgently.
Answers
औपचारिक पत्र :-
सेवा में,
उद्यान अधिकारी ,
नई दिल्ली - ११००७७
विषय → सूखते पेड़ों की ओर ध्यान दिलवाने हेतु ।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं इस शहर का स्थायी निवासी हूं। स्थायी औए एक जागरूक नागरिक होने के नाते मैं ये सुनिष्चित कर सकता हूँ कि आज-कल हमारे इलाके के पेड़ देख-रेख की अभाव निरंतर सूखते ही जा रहे हैं।
सूखे पेड़ प्रकीर्ति के लिए तो संकट है ही , साथ-ही-साथ ये सूखे पेड़ सड़क हादसों का भी कारण हैं । सड़क के बगल में खड़े ये सूखे पेड़ कभी भी किसी वाहन या इंसान पर गिर सकतें हैं और ऐसा कई बार हो भी चुका है ।
अतः आप से अनुरोध है कि कृपया इन पेड़ों की देख रेख बढ़ा दें या फिर इन पेड़ों को हटवा दिया जाए । इससे जन-जाती सभी को राहत मिलेगा। आशा है कि आप मुझे निराश नही करेंगे तथा जल्द जे जल्द कर्यवाही करेंगे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा ।
आपका आज्ञाकारी
हेमंत कुमार सिंह
द्वारका सेक्टर २३
नई दिल्ली - ११००७७