Hindi, asked by hspavankumar061, 4 months ago

please answer this please i will mark as brainlist ​

Attachments:

Answers

Answered by kukusaini74510
1

Answer:

1)बालक कोयल से पूछता है कि तुम क्या संदेश लाई हो ?तुम क्या गा रही हो? तुम किसे बुला रही हो ? क्या तुम ने यह मिठास से भरी आवाज अपने माँ से पाई है?

2)कोयल को उसकी माँ ने मीठा बोलना सिखाया है।

3)कोयल चिड़ियों की रानी अपने मधुर व सौम्य आवाज के कारण कहलाती है।

संदेश - प्राचीन काल मे संदेश पहुंचने के लिए कबूतरों का प्रयोग किया जाता था।

मिठास - कोयल मिठास घोल कार गाती है ।

डाल - चिड़िया डाल पर अपना घोंसला बनाती है।

चिड़िया - चिड़िया की चह - चहाहट मन को शांति देती है ।

सिखलाना - छोटी छोटी बाते कभी कभी बडी चीजें सिखला देती है ।

भली - सुबह की हवा बहुत भली लगती है ।

1)मिठास क्या माँ से पाई है ।

2)गा कार किसे बुला रही हो ।

3)अम्मा हमें बहुत ही प्यारी है ।

4)माँ की बातें सदा ही मानी है ।

5)चिड़ियों की रानी कोयल ।

Similar questions