Hindi, asked by Anonymous, 6 months ago

please answer this
please
no wrong answer

Attachments:

Answers

Answered by stuhunar8342
3

Answer:

HERE'S YOUR ANSWER :)

Explanation:

  1. कानूनी प्रावधानों में यह साफ कर दिया गया है कि घायल को अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति को किसी तरह से परेशान नहीं किया जाएगा वहीं यह भी स्पष्ट निर्देश हैं कि अस्पताल चाहे निजी हो या सरकारी घायल को सबसे पहले चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराएंगे। पुलिस कार्यवाही घायल के इलाज में बाधक नहीं बननी चाहिए, यह साफ व्यवस्था है।
  2. फ्रेश फ्रोजन प्लाज़्मा (प्लाज्मा को रक्त की एक इकाई से अलग किया जाता है जो दान के 6-8 घंटे के भीतर और तेजी से जमे हुए होता है) को ब्लड ट्रांसफ्यूजन सेंटर में -40 डिग्री C या ठंडा किया जाता है। इसमें एक वर्ष का शैल्फ जीवन है I
  3. प्लेटलेट्स का मुख्य कार्य शरीर में रक्तस्राव होने से रोकना है। प्लेटलेट्स कॉलेजन नामक द्रव से मिल कर वहां एक अस्थाई दीवार का निर्माण करते हैं और रक्त वाहिका की अधिक क्षति होने से रोकते हैं। प्लेटलेट्स अस्थि-मज्जा में मौजूद कोशिकाओं के काफी छोटे कण होते हैं
  4. पेट के कीड़ों का घरेलू उपचार
  5. बच्चे को मुंह में हाथ डालने से रोके और बार-बार हाथ धुलाते रहें। - बड़ों को सड़क किनारे मिलने वाला खुला भोजन और कटे फल नहीं खाने चाहिए। घर में भी खाना हमेशा ढंककर रखें। - बच्चों को आप आधा चम्मच प्याज का रस भी 2-3 दिन तक पिला सकते हैं, इससे भी कीड़े खत्म हो जाते हैं।
Similar questions