please Answer this question correct. प्रशन: "ध्वनि" शीर्षक कविता के अनुसार वसंत ऋतू में पेड़ पौधे पर क्या क्या परिवर्तन आ जाता है?
Answers
¿ "ध्वनि" शीर्षक कविता के अनुसार वसंत ऋतु में पेड़ पौधे पर क्या क्या परिवर्तन आ जाता है?
✎... ‘ध्वनि’ कविता के अनुसार वसंत ऋतु में चारों ओर अकेला-अकेला वातावरण हो जाता है। चारों ओर खिले हुए फूल महकने लगते हैं। आम के बौर से वातावरण मादक बन जाता है। वातावरण में कोयल का मधुर स्वर गूंजने लगता है। खेतों में चारों तरफ सरसों के फूल दिखाई पड़ते हैं तथा उपवन में रंग-बिरंगे फूलों की बहार आ जाती है। वसंत ऋतु में चारों तरफ मनमोहक एवं मादक वातावरण छा जाता है। जिससे सभी लोगों का जीवन उमंग से भर उठता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
कविता की निम्नलिखित पंक्तियाँ पढ़कर बताइए कि इनमें किस ऋतु का वर्णन है? फूटे हैं आमों में बौर भौंर वन-वन टूटे हैं। होली मची ठौर-ठौरसभी बंधन छूटे हैं।
https://brainly.in/question/11372377
ध्वनि कविता का मूल भाव...
https://brainly.in/question/320047
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank me