please answer this question hurry
![](https://hi-static.z-dn.net/files/d0c/6a10706c0f9e7c2daa406e8a1cfaa127.jpg)
Answers
Explanation:
सेवा में,
प्रधानाचार्य,
_____पब्लिक स्कूल,
_______ शहर।
महोदय,
मैं आपका ध्यान इस विद्यालय के पुस्तकालय में सामान्य ज्ञान की पुस्तक के अभाव की ओर दिलाना चाहता हूँ।
हमारे पुस्तकालय में पाँच साल पुरानी किनाबें हैं। इनमें वर्णित सामान्य ज्ञान काफी बदल चुका हैं। आवश्यकता नवीनतम ज्ञान वाली पुस्तकों की है। कई पत्रिकाएँ जैसे प्रतियोगिता दर्पण, मनोरमा आदि सामान्य ज्ञान के विशेषांक निकालते है। आपसे विनम्र प्रार्थना है कि सामान्य ज्ञान की कुछ नवीनतम पुस्तकें मंगवाई जाएं।
आपकी अति कृपा होगी।
धन्यावाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
_______ नाम
माॅनीटर
कक्षा
दिनांक:-………
Answer:
विद्यालय के पुस्तकालय में मुझे पुस्तक चाहिए क्या आप मुझे वह देंगे मैं उसे पढ़कर मैं उसे लौट आऊंगी पुस्तक पढ़ने के लिए होते हैं और मुझे उस की सख्त जरूरत है इसीलिए मुझे आपसे एक प्रश्न पूछना था तो उस प्रश्न का उत्तर उस पुस्तक में है तो मैं उससे मैं मेरी विद्यालय की एक पुस्तक का उत्तर उसमें है और मुझे उसे पढ़ना है इसी गुस्से में और भी बुद्धिशाली बन जाऊंगी इसलिए क्या मैं उसे एक पुस्तक को उधार ले सकती हूं
मैं आशा करती हूं कि आप मुझे वह पुस्तक देंगे
धन्यवाद